
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'बंदा' का पहला गाना 'सहारा तू मेरा' जारी
क्या है खबर?
मनोज बाजपेयी का नाम बॉलीवुड के बेहतरीन और दमदार अभिनेताओं की सूची में शुमार है।
इन दिनों अभिनेता अपनी आने वाली कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर सुर्खियों में हैं।
यह फिल्म 23 मई को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है।
अब निर्माताओं ने फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का पहला गाना 'सहारा तू मेरा' जारी कर दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
मनोज
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
मनोज ने अपने ट्विटर पर 'सहारा तू मेरा' साझा किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'झूठ के शोर में, दे सच को आवाज ये बंदा। सहारा तू मेरा गाना अभी जारी।'
इस गाने को असीस कौर, संगीत हल्दीपुर और सिद्धार्थ हल्दीपुर ने मिलकर गाया है।
गौरतलब है फिल्म 'बंदा' की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें मनोज वकील पूनम चंद सोलंकी का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने आसाराम बापू को नाबालिग के रेप केस में जेल भिजवाया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Jhooth ke shor mein, de sach ko awaaz yeh #Bandaa 🙌#SaharaTuMera song out now only on @HitzMusicoff
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) May 17, 2023
Watch now: https://t.co/91RzeBnfgh#SirfEkBandaaKaafiHai premieres on #Zee5 & #Zee5Global on 23rd May
@AseesKaur @SangeetHaldipur @Sid_Haldipur @GarimaObrah @apoorvkarki88… pic.twitter.com/m4Ps0M6VHd