
मनोज बाजपेयी की 'जोरम' अब टीवी पर देगी दस्तक, जानिए कब और कहां देख सकेंगे
क्या है खबर?
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोरम' को पिछले साल 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बेहतरीन कहानी और कलाकारों की उम्दा अदाकारी के बावजूद इस फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हुए।
सिनेमाघरों के बाद इस फिल्म ने अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दी और अब यह अपने टेलीविजन प्रीमियर के लिए तैयार है।
अगर आपने इस फिल्म सिनेमाघर या OTT पर नहीं देखा है तो अब फिल्म को घर बैठ आराम से टीवी पर देख सकते हैं।
जोरम
यूट्यूब पर भी उपलब्ध है फिल्म
'जोरम' का प्रीमियर 7 सितंबर को रात 9 बजे ज़ी सिनेमा ME पर होगा, वहीं 8 सितंबर को शाम 4 बजे इस फिल्म को आप ज़ी टीवी ME पर देख सकते हैं।
फिल्म को आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं। फिल्म ZEE म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
'जोरम' ने बॉक्स ऑफिस पर 40 लाख रुपये का कारोबार किया था।
इस फिल्म की कहानी दसरू (मनोज) की है, जो झारखंड की आदिवासी बस्ती में रहता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Join Dasru on a heart-pounding journey as he fights to protect Joram in the Double Premiere of ‘Joram’ on 7th September at 9 PM, only on #ZeeCinemaME and 8th September at 4 PM, only on #ZeeTVME@BajpayeeManoj #SmitaTambe #RajshriDeshpande @Mdzeeshanayyub @TannishthaC pic.twitter.com/T8Z04eFQRF
— ZeeCinemaME (@ZeeCinemaME) August 26, 2024