
बॉक्स ऑफिस: मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' की हालत खस्ता, 7वें दिन जुटाए इतने लाख रुपये
क्या है खबर?
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' ने बीते शुक्रवार 24 मई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखया था और अब इस फिल्म को रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया है।
फिल्म मे बेशक मनोज ने एक बार फिर अपनी उम्दा अदाकारी का लोहा मनवाया हो, लेकिन यह शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है।
अब 'भैया जी' की कमाई के 7वें दिन के आंकड़े सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
बॉक्स ऑफिस
99 में देखिए 'भैया जी'
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'भैया जी' ने अपनी रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार को 69 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.16 करोड़ रुपये हो गया है।
इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है।
आज 'भैया जी' को आप महज 99 रुपये में देख सकते हैं। दरअसल, देशभर के सिनेमाघरों में 31 मई, 2024 को सिनेमा प्रेमी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
भैया जी
राम चरण त्रिपाठी की कहानी है 'भैया जी'
बिहार की पृष्ठभूमि पर बुनी गई 'भैया जी' की कहानी बिहारी बाबू, राम चरण त्रिपाठी (भैया जी) के जीवन को दर्शाती है।
त्रिपाठी अपने परिवार, अपने लोगों और समाज के लिए जीने वाला एक सीधा-साधा शख्स है, जिसका अपना एक अतीत होता है।
यह अतीत जब त्रिपाठी के सामने लौटता है तो कहानी बदले की आग में भभकने लगती है और ऐसा मोड़ लेती है कि उसे अपने भैया जी वाले अवतार में लौटना पड़ता है।