मनोज बाजपेयी की 'जोरम' अब मुफ्त में यूट्यूब पर देखिए, इस चैनल पर है उपलब्ध
क्या है खबर?
मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भैया जी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इससे पहले मनोज को फिल्म 'जोरम' में देखा गया था, जो पिछले साल 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी।
बेहतरीन कहानी और कलाकारों की उम्दा अदाकारी के बावजूद फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हुए।
सिनेमाघरों के बाद इस फिल्म ने अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दी और अब आप 'जोरम' को फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं।
जोरम
निर्माताओं ने दिया फिल्म का लिंक
'जोरम' को आप ZEE म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस खबर की जानकारी देते हुए निर्माताओं ने फिल्म का लिंक भी दिया है।
'जोरम' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40 लाख रुपये का कारोबार किया था।
फिल्म की कहानी दसरू (मनोज) की है, जो झारखंड की आदिवासी बस्ती में रहता है। उसे अपनी पत्नी (तनिष्ठा चटर्जी) और 3 महीने की बच्ची जोरम के साथ मुंबई आना पड़ता है, जहां वह मजदूरी करके खुशहाल जिंदगी जीता है।
ट्विटर पोस्ट
'जोरम' फ्री में यूट्यूब पर उपलब्ध
Here to add a thrilling touch to your day!#Joram is now available on @ZeeMusicCompany’s YouTube channel.
— Zee Studios (@ZeeStudios_) April 5, 2024
So what are you waiting for? Watch now.
🔗 - https://t.co/m31fRD854R@BajpayeeManoj @Mdzeeshanayyub @nakdindianfakir @Makhijafilm @nowitsabhi #SmitaTambe @TannishthaC… pic.twitter.com/xjBYimgbYj