
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' सिनेमाघरों में फिर हो रही रिलीज, जानिए कब
क्या है खबर?
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' को 15 नवंबर, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला।
इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब 4 साल बाद 'सूरज पे मंगल भारी' सिनेमाघरों में एक बार फिर रिलीज होने जा रही है।
फिल्म की रि-रिलीज तारीख भी सामने आ गई है। मनोज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है।
सूरज पे मंगल भारी
18 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
'सूरज पे मंगल भारी' 18 अक्टूबर, 2024 को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
मनोज ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, '18 अक्टूबर को फिर से पड़ेगा 'सूरज पे मंगल भारी', क्या आप तैयार हैं? अगर आपने अभी तक तारीख नहीं देखी हैं तो नोट कर ले।'
अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख भी अहम भूमिकाओं में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Phir se padega Suraj par Mangal bhaari, on 18th October! Are you ready? 💥🔍
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) October 1, 2024
Mark your dates if you haven't yet! @diljitdosanjh #FatimaSanaShaikh #AbhishekSharma #UmeshKrBansal @annukapoor_ #SupriyaPilgaonkar #SeemaPahwa #ManojPahwa #NeerajSood #NehhaPendse #KarishmaTanna… pic.twitter.com/6e9PC6JsZG