बॉक्स ऑफिस: दूसरे दिन भी नहीं चला मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' का जादू
इन दिनों अभिनेता मनोज बाजपेयी खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, उनकी फिल्म 'भैया जी' सिनेमाघरों में जो लगी हुई है। हालांकि, इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमाल नहीं किया और दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म को वीकेंड की छुट्टी का फायदा मिलेगा, लेकिन 'भैया जी' का 'भौकाल' नहीं चल पाया।
दूसरे दिन भी नहीं बढ़ी रफ्तार
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'भैया जी' ने दूसरे दिन यानी शनिवार को देशभर में 1.75 करोड़ का कारोबार किया है। हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं। आधिकारिक डाटा सामने आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है। 'भैया जी' ने पहले दिन 1.35 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था। दूसरे दिन भी इसकी कमाई में बड़ी मामूली सी बढ़त देखने को मिली है। इस तरह से 2 दिन में फिल्म महज 3.1 करोड़ रुपये बटोर पाई है।
फिल्म की कहानी भी जान लीजिए
'भैया जी' की कहानी राम चरण उर्फ भैया जी किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बिहार का बाहुबली है। उसने कई सालों पहले हिंसा का रास्ता छोड़ दिया था, लेकिन जब उसके छोटे भाई की हत्या हो जाती है तो वह एक बार फिर हथियार उठा लेता है। अब वह अपने भाई की हत्या का बदला लेना चाहता है। फिल्म के निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की हैं। 'भैया जी' मनोज के लिए खास है, क्योंकि यह उनकी 100वीं फिल्म है।
मनोज अब इन फिल्मों में आएंगे नजर
मनोज जल्द ही कनु बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'डिस्पैच' में भी मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसमें वह एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, जो खुद को व्यापार और अपराध की दुनिया की दलदल में फंसा हुआ पाता है। फिल्म में मनोज के साथ अभिनेत्री शहाना गोस्वामी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म अपराध पत्रकारिता की दुनिया पर आधारित है। उधर बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित हो चुकी उनकी फिल्म 'द फेबल' भी रिलीज होने वाली है।
'श्रीकांत' का बॉक्स ऑफिस पर कैसा है हाल?
'श्रीकांत' 10 मई को रिलीज की गई थी। नेत्रहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला की भूमिका में राजकुमार राव की एक्टिंग काफी पसंद की गई। उतार-चढ़ाव के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर ली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह अपनी लागत निकाल ही लेगी। श्रीकांत ने अपनी रिलीज के तीसरे शनिवार 2 करोड़ रुपये तक की कमाई की है। इसकी कुल कमाई, 34.65 करोड़ रुपये हो गई है। अलाया एफ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।