
मनोज बाजपेयी ने राम गोपाल वर्मा से फिर मिलाया हाथ, बोले- कहानी पर हो रहा काम
क्या है खबर?
पिछली बार अभिनेता मनोज बाजपेयी फिल्म 'भैया जी' में नजर आए थे, जिसमें उनकी अदाकारी की तो खूब तारीफ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी। यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है।
मनोज जल्द ही फिल्म 'डिस्पैच' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 13 दिसंबर, 2024 को ZEE5 पर रिलीज होगी।
अब 'डिस्पैच' की रिलीज से पहले मनोज ने अपनी पहली फिल्म का ऐलान कर दिया है।
बयान
मनोज ने कही ये बात
मनोज ने अपनी अगली फिल्म के लिए जाने-माने निर्देशक राम गोपाल वर्मा से हाथ मिलाया है। इससे पहले दोनों फिल्म 'सत्या' (1998) में साथ काम कर चुके हैं।
हाल ही मेंमिड-डे के साथ एक साक्षात्कार में मनोज ने कहा, "मैं वर्मा की अगली फिल्म में नजर आऊंगा। जैसे ही फिल्म की कहानी तैयार होगी और मेरे पास समय होगा तो हम इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। यह कोई गैंगस्टर फिल्म नहीं है, लेकिन यह वर्मा की पुरानी फिल्म होगी।"
सत्या
जियो सिनेमा पर देखें 'सत्या'
'सत्या' को 3 जुलाई, 1998 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इसने भारत में 14.35 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
गोपाल ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म का निर्माण भी उन्होंने ही किया।
उर्मिला मातोंडकर, परेश रावल, जेडी चक्रवर्ती, आदित्य श्रीवास्तव और सौरभ शुक्ला जैसे सितारों ने इस फिल्म में अभिनय किया था।
'सत्या' को आप OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और सोनी लिव पर देख सकते हैं।