
मनोज बाजपेयी की 'बंदा' OTT के बाद अब सिनेमाघरों में हुई रिलीज
क्या है खबर?
मनोज बाजपेयी मौजूदा वक्त में फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
यह फिल्म 23 मई को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई थी। फिल्म में मनोज के अभिनय की हर तरह काफी प्रशंसा हो रही है।
पिछले लंबे वक्त से दर्शक इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी हो चुकी है।
दरअसल, 'बंदा' OTT के बाद आज (शुक्रवार) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
मनोज
'सिर्फ एक बंदा काफी है' ने रचा इतिहास
मनोज की 'बंदा' को भारत के कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है, जिसमें मुंबई (6), दिल्ली-उतर प्रदेश (9), राजस्थान (1) और बिहार (4) शामिल हैं।
फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है। इसका मतलब फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं।
फिल्म 2 घंटे, 12 मिनट, 50 सेकंड की होगी।
'बंदा' इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसे OTT के बाद सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
MANOJ BAJPAYEE - ‘BANDAA’: IN CINEMAS FROM TODAY… In a surprise development, the producers of #SirfEkBandaaKaafiHai have released the film - which premiered on #Zee5 on 23 May 2023 - at select *cinemas* of #India today.#Bandaa - starring #ManojBajpayee - is riding high on… pic.twitter.com/4uVDW0fmV2
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 2, 2023