मनोज बाजपेयी की 'किलर सूप' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देगी दस्तक
क्या है खबर?
मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'किलर सूप' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
अब निर्माताओं ने 3 जनवरी (बुधवार) को 'किलर सूप' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। मनोज और कोंकणा की अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
इस सीरीज में मनोज और कोंकणा के अलावा नासिर, सयाजी शिंदे और लाल सहित कई शानदार कलाकार हैं।
किलर सूप
11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर आएगी सीरीज
'किलर सूप' का प्रीमियर 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर होगा।
इसका निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है। सीरीज की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
हनी त्रेहान और चेतना कौशिक 'किलर सूप' के निर्माता हैं।
'किलर सूप' में कोंकणा ने स्वाति शेट्टी का किरदार निभाया है, जो एक महत्वाकांक्षी और प्रतिभाशाली घरेलू शेफ है। वह अपने पति प्रभाकर (मनोज) की जगह अपने प्रेमी उमेश को लाने के लिए एक सनकी योजना तैयार करती हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Trailer out for #KillerSoup
— BINGED (@Binged_) January 3, 2024
Premieres on @NetflixIndia on 11th January! @BajpayeeManoj @konkonas @nasser_kameela #Nasser @SayajiShinde @LalDirector #AbhishekChaubeyhttps://t.co/zpmwWcVoqn