'इंस्पेक्टर जेंडे' का ट्रेलर जारी, पुलिस अधिकारी की भूमिका में खूब जंचे मनोज बाजपेयी
क्या है खबर?
अभिनेता मनोज बाजपेयी आने वाले समय में एक से बढ़कर एक फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी राह दर्शक लंबे वक्त से देख रहे हैं। मनोज के साथ जिम सर्भ भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अब आखिरकार फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें मनोज पुलिस अधिकारी की भूमिका में खूब जंच रहे हैं।
ट्रेलर
कब और कहां देख पाएंगे फिल्म?
'इंस्पेक्टर जेंडे' के ट्रेलर में मनोज, जिम की तलाश में हैं। फिल्म में वह 'स्विमसूट किलर' का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म में भालचंद्र कदम, सचिन खेडेकर, गिरिजा ओक और हरीश दुधाड़े जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि 'इंस्पेक्टर जेंडे' के निर्देशन की कमान चिन्मय डी मंडलेकर ने संभाली है, वहीं ओम राउत इस फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म को आप 5 सितंबर, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
A mastermind criminal. A cop who’s impossible to escape. Jim and Manoj in a cat-and-mouse chase 👮♂️🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) August 25, 2025
Watch Inspector Zende, out 5 September, only on Netflix.#InspectorZendeOnNetflix pic.twitter.com/Hxzv6c5xuq