लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड में फंसे मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल
क्या है खबर?
पिछले दिनों देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 21 दिनों का लॉकडाउन होने के कारण पूरा देश अपने घरों में बंद हो गया।
ऐसे में सभी फिल्मों और टीवी सीरिल्स की भी शूटिंग रोक दी गई है।
हालांकि, लोगों को इस बात का सुकून है कि वह इस मुश्किल वक्त में अपने परिवार के साथ हैं।
अब खबर आई है कि अभिनेता मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड में फंस गए हैं।
शूटिंग
फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे मनोज
मनोज बाजपेयी से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी टीम के साथ उत्तराखंड पहुंचे थे। वापिस लौटने का कोई साधन न मिलने के कारण वह अपनी टीम के साथ वहां फंस गए हैं। हालांकि, वह सभी सुरक्षित हैं।
उन्होंने आगे बताया कि मनोज ने खुद एक टेक्स्ट मैसेज के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि वे सभी सुरक्षित हैं।
जानकारी
मनोज बाजपेयी के साथ है उनका परिवार
रिपोर्ट्स के अनुसार, मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल जब तक मुंबई की फ्लाइट लेने के लिए जाते तब तक कोरोना की वजह से सबकुछ बंद कर दिया गया था।
शूटिंग के चार दिन बाद ही ये हंगामा हो गया था। उन्हें उत्तराखंड में फंसे तीन सप्ताह बीत चुके हैं।
हालांकि, अच्छी बात यह है कि इस समय मनोज के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी मौजूद है। जबकि दीपक का परिवार मुंबई में है।
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी को पिछली बार वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में देखा गया था। इसे दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया है।
इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'मुंबई सागा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
फिलहाल इस मल्टीस्टारर फिल्म की भी शूटिंग भी रोक दी गई है। हालात सामान्य होते ही फिर इस पर काम शुरू हो जाएगा।
फिल्म में सुनील शेट्टी, जॉन अब्राहम और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
अन्य लोग
ये सितारे भी लॉकडाउन की वजह से फसें हैं
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण केवल मनोज बाजपेयी और दीपक ढोबरियाल ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां भी देशभर की अलग-अलग जगहों में फंसी हुई हैं।
इन्हीं में एक दिग्गज अदाकारा जया बच्चन भी हैं, जो लॉकडाउन की वजह से अपने परिवार से दूर दिल्ली में फंसी हुई हैं।
इनके अलावा हाल ही में खबर आई थी कि अभिनेत्री नफीसा अली भी गोवा में अपनी बेटी के साथ फंस गई हैं।