
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' जून में हो सकती है रिलीज
क्या है खबर?
जब से मनोज बाजपेयी अभिनीत वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन का ऐलान हुआ है, लोग बेसब्री से इसकी रिलीज की राह देख रहे हैं।
अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक इस सीरीज के प्रशंसक फूले नहीं समाएंगे। दरअसल, 'द फैमिली मैन 2' जून में दर्शकों के बीच आने वाली है और इसी के साथ दर्शकों का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है।
आइए जानते हैं इस बारे में और क्या कुछ जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
निर्देशक जल्द ही करेंगे रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान
अगर पिंकविला की ताजा रिपोर्ट की मानें तो 'द फैमिली मैन 2' के निर्माता अमेजन प्राइम वीडियो पर जून में अपनी वेब सीरीज को रिलीज करने की सोच रहे हैं।
पोर्टल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 'द फैमिली मैन 2' अपने फाइनल ड्राफ्ट के साथ रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।
डायरेक्टर जोड़ी राज एंड डीके जल्द ही अपनी इस सुपरहिट वेब सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान करेंगे।
कारण
'द फैमिली मैन 2' की रिलीज में क्यों हुई देरी?
'द फैमिली मैन 2' इस साल 12 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन 'तांडव' को लेकर हुए विवाद की वजह से 'द फैमिली मैन 2' की रिलीज में देरी हुई है।
'तांडव' में कुछ ऐसे सीन थे, जिनके चलते निर्माताओं पर केस दर्ज किए गए।
इसके बाद द फैमिली मैन 2 के निर्माताओं ने अमेजन प्राइम वीडियो से थोड़ा वक्त मांगा था ताकि वे सीरीज के ऐसे दृश्यों पर दोबारा काम कर पाएं, जिन पर विवाद हो सकता है।
स्टारकास्ट
वेब सीरीज के नए सीजन में काम कर रहे हैं ये कलाकार
मनोज बाजपेयी 'द फैमिली मैन 2' के साथ धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। इसमें वह एक बार फिर एनआईए एजेंट श्रीकांत तिवारी के रूप में नजर आएंगे।
जासूसी पर आधारित इस सीरीज में साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी भी उनके साथ दिखाई देंगी।
प्रियामणि, शारिब हाशमी और शरद केलकर इस सीरीज में वापसी करेंगे,वहीं, दर्शन कुमार, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा, महेक ठाकुर और सीमा बिस्वास भी दूसरे सीजन का हिस्सा हैं।
जानकारी
'द फैमिली मैन' में उठाए गए थे कई अहम मुद्दे
थ्रिलर एक्शन ड्रामा सीरीज 'द फैमिली मैन' में मिडिल क्लास शख्स श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) की कहानी दिखाई गई है, जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी की स्पेशल सेल में एक स्पेशल एजेंट होता है।
20 सितंबर, 2019 को यह सीरीज रिलीज हुई थी। कहानी में वो मुद्दे भी हैं, जो हमारे रोजमर्रा का हिस्सा रहते हैं। जैसे-धार्मिक अतिवादिता, राष्ट्रवाद, कश्मीर और आतंकवाद।
यह एक संजीदा संदेश देने वाली वेब सीरीज है, जिसमें कॉमेडी, रोमांच, सस्पेंस सब कुछ है।