
मनोज बाजपेयी ने केआरके के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
अपने आप को बॉलीवुड का सबसे बड़ा फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके का विवादों से पुराना नाता है। अब वह एक नए विवाद से घिरते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, सलमान खान के बाद अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी केआरके के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है।
केआरके ने अभिनेता को लेकर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसके बाद बाजपेयी ने यह कदम उठाया।
आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं।
खुलासा
बाजपेयी के वकील ने दी यह जानकारी
केआरके ने कथित तौर पर मनोज बाजपेयी को लेकर अपमानजनक ट्वीट किया था। इसकी जानकारी अभिनेता के वकील परेश एस जोशी ने मीडिया को दी।
जोशी ने बताया कि बाजपेयी की ओर से कोर्ट के एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (JMFC) के सामने केआरके के एक आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर शिकायत पेश की गई।
इसमें केआरके के खिलाफ धारा 500 के तहत मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की गुहार लगाई गई है।
शिकायत
बाजपेयी ने कोर्ट में दर्ज कराया अपना बयान
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि केआरके ने 26 जुलाई को बाजपेयी को लेकर अपमानजनक ट्वीट किया था, जिससे अभिनेता की इंदौर के प्रशंसकों के बीच छवि धूमिल हुई।
जोशी के मुताबिक बाजपेयी इस शिकायत के सिलसिले में इंदौर के कोर्ट में मंगलवार को उपस्थित हुए, जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया।
इस मामले पर अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी। केआरके ने बाजपेयी पर 'द फैमिली मैन 2' की रिलीज के बाद भी कई गंभीर आरोप लगाए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए केआरके का ट्वीट
I am not a Lukkha and Faaltu in life, So I don’t watch web series. Better you ask Sunil Pal. But why do you like to watch a Charsi, Ganjedi Manoj? You can’t be selective. If you hate Charsi Ganjedi in Bollywood, So you should hate everyone. https://t.co/MBQTyevI0L
— KRK (@kamaalrkhan) July 26, 2021
अपमान
बाजपेयी पर ये आरोप भी लगा चुके हैं केआरके
हाल ही में कॉमेडियन स्टार सुनील पाल ने मनोज बाजपेयी को लेकर कमेंट करते हुए उन्हें 'सबसे बदतमीज' और 'बेहद गिरा हुआ आदमी' तक बता दिया था।
सुनील पाल ने कहा, "मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के सबसे बदतमीज इंसान हैं। उनकी सभी वेब सीरीज सॉफ्ट पॉर्न की तरह हैं।"
उनका समर्थन करते हुए केआरके ने ट्वीट किया था, 'मैं सुनील पाल से 100 फीसदी सहमत हूं। मनोज बाजपेयी ना सिर्फ बदतमीज हैं, बल्कि बॉलीवुड के सबसे बड़े चरसी भी हैं।'
मामला
सलमान ने भी किया था केआरके पर मानहानि का केस
केआरके ने सलमान खान की फिल्म 'राधे' की जमकर आलोचना की थी, जिसके बाद सलमान ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया।
सलमान के वकील ने कोर्ट में कहा, "केआरके के सभी पोस्ट बहुत ही अपमानजनक थे। फिल्म पर कमेंट करने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन व्यक्तिगत आरोप आधारहीन हैं।"
इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केआरके को आदेश जारी कर कहा कि उन्हें सलमान के खिलाफ कुछ भी पोस्ट करने की इजाजत नहीं होगी।