अब सलमान के खिलाफ कुछ भी पोस्ट नहीं कर पाएंगे केआरके, कोर्ट ने लगाई रोक
सलमान खान से पंगा लेने के बाद ही कमाल राशिद खान उर्फ केआरके सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि सलमान को एक्टिंग का 'ए' भी नहीं आता। उन्होंने सलमान की फिल्म 'राधे' का नेगेटिव रिव्यू भी किया था। इसके बाद सलमान की टीम ने केआरके पर मानहानि का दावा ठोक दिया था। अब इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केआरके को आदेश जारी कर दिया है। आइए विस्तार से जानते हैं।
कोर्ट ने केआरके को दिया ये आदेश
सिविल कोर्ट के आदेश के मुताबिक अब से केआरके सलमान खान या उनके बिजनेस एंटरप्राइजेज, उनकी फिल्मों से जुड़ा किसी भी तरह का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष वीडियो नहीं बना सकेंगे। इसके अलावा केआरके, सलमान के खिालाफ ना तो पोस्ट/ट्वीट कर सकेंगे और ना ही कोई वीडियो अपलोड कर सकेंगे। जब से सलमान ने केआरके को कोर्ट में घसीटा है, केआरके उनसे इतना चिढ़ गए हैं कि वह दिन में कई बार सलमान के खिलाफ ट्वीट करते हैं।
केआरके ने कहा- सलमान की फिल्मों का रिव्यू आगे भी करता रहूंगा
केआरके ने कहा, "मुझे अब तक कोर्ट के ऑर्डर की कॉपी नहीं मिली है। मैंने सलमान के लिए कभी अपमानजनक बात नहीं की, बल्कि मैं उनकी फिल्मों का रिव्यू ईमानदारी से करता हूं और आगे भी करूंगा।" केआरके के वकील मनोज गडकरी ने कोर्ट में बताया, "सलमान एक पब्लिक फिगर हैं। इस वजह से वह आलोचना के दायरे में आते हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होती है। सलमान का यह कदम लोगों को उनके खिलाफ काम करने से रोकने वाला है।"
जज सीवी मराठे ने कहा- एक व्यक्ति का नाम उसके लिए सबकुछ होता है
अपने फैसले में एडिशनल सेशन जज सीवी मराठे ने कहा, "प्रतिष्ठा ना केवल जीवन का नमक है, बल्कि इंसान का सबसे शुद्ध खजाना और जिंदगी का सबसे कीमती इत्र है। एक अच्छा नाम धन से अधिक बेहतर है।" उन्होंने कहा, "कोई भी व्यक्ति अपने नाम से जाना जाता है। समाज के लिए भले ही इसकी कोई अहमियत ना हो, लेकिन उस व्यक्ति के लिए यह सब कुछ होता है। कोर्ट के मुताबिक केआरके ने स्वतंत्रता की सीमा लांघ दी है।"
सलमान ने केआरके समेत नौ लोगों के खिलाफ दायर की थी याचिका
सलमान ने केआरके और नौ अन्य लोगों के खिलाफ एक याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ कोई भी पोस्ट या कॉन्टेंट पब्लिश ना किया जाए। इससे पहले विवाद ही तब शुरू हुआ था, जब केआरके ने 'राधे' का नेगेटिव रिव्यू किया था। सलमान के वकील प्रदीप गांधी ने कोर्ट में कहा, "केआरके के सभी पोस्ट बहुत ही अपमानजनक थे। फिल्म पर कमेंट करने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन व्यक्तिगत आरोप आधारहीन हैं।"