'बिग बॉस 17': मन्नारा चोपड़ा मुनव्वर फारूकी की जीत से खुश नहीं, कही ये बात
क्या है खबर?
'बिग बॉस' के 17वें सीजन को आखिरकार बीते दिन (28 जनवरी) मुनव्वर फारूकी के रूप में उसका विजेता मिल गया है।
जहां कुछ लोग मुनव्वर की जीत से खुश हैं, वहीं बहुत से उनके विजेता बनने पर सवाल उठा रहे हैं। इनमें मन्नारा चोपड़ा का नाम भी शामिल है।
पूरे सीजन घर में धमाल मचाने वाली मन्नारा ने बिग बॉस से बाहर आते ही मुनव्वर की जीत और अंकिता लोखंडे के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।
दुख
'बिग बॉस 17' ना जीत पाने से दुखी हैं मन्नारा
'बिग बॉस 17' में मन्नारा ने शानदार प्रदर्शन किया। अभिनेत्री ने फाइनल में अंकिता को मात देकर टॉप-3 में जगह बनाई और दूसरी उपविजेता बनकर उभरीं।
घर से बाहर आने के बाद, मन्नारा ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि आखिरी मुकाबला उनमें और अभिषेक कुमार में होना चाहिए था।
इतना ही नहीं, अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उन्हें बहुत बुरा लग रहा है कि वह शो नहीं जीत सकी।
जीत
मुनव्वर ने अपने आपको कुछ और किया पेश
मन्नारा ने मुनव्वर की जीत और अभिषेक के व्यवहार के बारे में बात की और ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश की।
वह बोलीं, "मुझे लगता है कि शो में असली व्यक्तित्व दिखाना था। बाहर आने के बाद मुझे लगा कि लोग मेरे व्यक्तित्व को पसंद कर रहे हैं। अभिषेक भी बहुत रियल रहे हैं, लेकिन मुनव्वर ने कुछ और ही पेश किया। इसके बाद भी वह विजेता रहे।"
वह यह भी बोलीं कि उन्हें परिणाम स्वीकार है।
दोस्ती
अंकिता के साथ दोस्ती करेंगी मन्नारा?
'बिग बॉस 17' के पूरे सीजन में मन्नारा और अंकिता के बीच शो में छत्तीस का आंकड़ा देखने को मिला था।
ऐसे में सभी को यह जानना चाहते हैं कि क्या दोनों में दोस्ती होगी?
इसका जवाब देते हुए वह बोलीं, "हम सभी शो से बाहर आ गए हैं और सबकुछ ठीक है। हर कोई दोस्त है, यहां तक कि अंकिता भी अपने परिवार, मां, अपने कुत्तों को याद कर रही थीं और अब विक्की जैन वहां हैं वह देखेंगे।"
धन्यवाद
मन्नारा ने कहा दर्शकों को धन्यवाद
मन्नारा ने बताया कि वह जीत सकती थीं अगर वह सोशल मीडिया टीम या किसी प्रचारक को अपने प्रचार के लिए रखती। अभिनेत्री ने दर्शकों को धन्यवाद भी कहा।
वह बोलीं, "मैं दूसरी रनर-अप बनी और मैं इससे बहुत खुश हूं। मैं दर्शकों को धन्यवाद देना चाहती हूं क्योंकि उनकी वजह से मैं आज यहां हूं। मेरे लिए वोट करने के लिए धन्यवाद, मुझे तो कोई जानता भी नहीं था।"
जानकारी
किसने बनाई थी फाइनल में जगह?
'बिग बॉस 17' में मुनव्वर, अभिषेक, अंकिता, मन्नारा और अरुण माशेट्टी ने टॉप-5 में अपनी जगह बनाई थी। फाइनल में अंकिता और मन्नारा टॉप-2 में जगह बनाने में नाकाम हो गई थीं। फाइनल मुकाबला मुनव्वर और अभिषेक में हुआ था।