अगली खबर

'बिग बॉस 17': फिलाने के बाद भीड़ में फंसीं अंकिता लोखंडे, इंटरव्यू देने से किया इनकार
लेखन
दीक्षा शर्मा
Jan 29, 2024
10:57 am
क्या है खबर?
'बिग बॉस' के 17वें सीजन को अपना विजेता मिल गया है। मुनव्वर फारूकी ने 'बिग बॉस' की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की इनामी राशि अपने नाम की।
विजेता की घोषणा होने के बाद अंकिता लोखंडे सेट से बाहर आईं, जहां अभिनेत्री को उनके प्रशंसकों ने घेर लिया।
इस दौरान अंकिता के चेहरे पर ट्रॉफी न जीतने का गम दिखने को मिला। वह भीड़ में फंसी हुई बेहद निराश नजर आ रही हैं।
वीडियो
सामने आया अंकिता का वीडियो
अंकिता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी वैनिटी वैन की ओर जाती दिखीं। हालांकि, इस दौरान मीडिया और अभिनेत्री के प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया।
जब अभिनेत्री की टीम भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही थी तो उनकी मां उनके पीछे चलती दिखाई दीं।
अंकिता को सभी से कहते हुए सुना जाता है, 'आराम से। इंटरव्यू बाद में।'
बता दें, अंकिता 'बिग बॉस 17' में चौथे नंबर पर रहीं।
आपने
50%
पढ़ लिया हैआपने पूरा पढ़ लिया है