
मन्नारा चोपड़ा ने खुद को बताया 'बिग बॉस 17' की महिला श्रेणी की विजेता, हुईं ट्रोल
क्या है खबर?
छोटे पर्दे का चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' समाप्त हो चुका है। शो को मुनव्वर फारूकी के रूप में इस सीजन का विजेता मिल गया है।
अभिषेक कुमार शो के रनर अप रहे, वहीं मन्नारा चोपड़ा को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
अब मन्नारा ने अपने इंस्टाग्राम बायो में कुछ ऐसा लिख दिया है कि लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, अभिनेत्री ने बायो में खुद को 'बिग बॉस 17' की 'महिला श्रेणी में विजेता' बताया है।
मन्नारा
ट्रोलिंग के बाद मन्नारा ने बदला बायो
मन्नारा के बायो का स्क्रीनशॉर्ट 'बिग बॉस' के फैन पेज की ओर से शेयर किया गया है।
लगातार ट्रोलिंग के बाद अब मन्नारा ने अब अपना बायो बदल दिया है और इसमें लिखा है, 'बिग बॉस 17 रनर-अप।'
'बिग बॉस' के घर से निकलने के बाद मन्नारा ने ईटाइम्स के साथ खास बातचीत में बताया था कि वह मुनव्वर की जीत से खुश नहीं हैं।
मन्नारा चाहती थी कि आखिरी मुकाबला उनके और अभिषेक कुमार के बीच हो।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#MannaraChopra earlier updated her Insta Bio as WINNER IN FEMALE CATEGORY. 🤣🤣😂🤣
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 29, 2024
Now she has changed her bio to only #BiggBoss17 Runner-up. (Not even 2nd Runner-up 😂) pic.twitter.com/qrzlz1nDAK