मनीषा कोइराला होतीं भंसाली की 'हम दिल दे चुके सनम' का हिस्सा, अभिनेत्री ने किया खुलासा
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के जरिए गुजरे जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री मनीषा कोइराला वापसी करने जा रही हैं।
अभिनेत्री भंसाली के साथ अपने करियर की दूसरी पारी शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। इससे पहले भी मनीषा और भंसाली साथ काम कर चुके हैं।
हालांकि, एक फिल्म ऐसी थी, जिसमें मनीषा ने भंसाली के साथ काम करना का मौका गंवा दिया था।
चलिए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।
दोस्ती
दोस्त हैं भंसाली और मनीषा
ईटाइम्स के साथ बातचीत में मनीषा ने भंसाली के साथ अपने रिश्ते से लेकर इस बात तक का खुलासा किया कि आखिर उन्हें एक साथ फिर से काम करने में इतने साल क्यों लग गए।
उन्होंने कहा, "हम सालों से दोस्त हैं और एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। हालांकि, पहली फिल्म के बाद हमें कभी काम करने का मौका नहीं मिला।"
बता दें, मनीषा और भंसाली ने 1996 की फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' में साथ काम किया था।
जानकारी
कब-कब साथ काम कर चुके हैं मनीषा और भंसाली?
1994 में भंसाली और मनीषा ने पहली बार साथ काम किया था। भंसाली ने विधु विनोद चोपड़ा की '1942- ए लव स्टोरी' के गाने का निर्देशन किया था, जिसमें अभिनेत्री मुुख्य भूमिका में थीं। इसके बाद 'खामोशी- द म्यूजिकल' और अब 28 साल बाद 'हीरामंडी'।
फिल्में
'हम दिल दे चुके सनम' में काम करने वाली थीं मनीषा?
अभिनेत्री आगे बोलीं, "मैं भंसाली के साथ 'हम दिल दे चुके सनम' और 'देवदास' के लिए चर्चा में थीं, लेकिन ऐसा बात नहीं बन पाई और जिंदगी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले गई। जब संजय ने मुझे 'हीरामंडी' का प्रस्ताव दिया तो मैं नेपाल में आराम कर रही थी और ईमानदारी से कहूं तो मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि वह मुझे फोन करेंगे। यह मेरे लिए बहुत अचंभे की बात थी।"
जानकारी
इन कलाकारों के साथ भंसाली ने बनाई 'देवदास' और 'हम दिल दे चुके सनम'
बता दें, 'हम दिल चुके सनम' में सलमान खान और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके साथ भंसाली ने शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या के साथ 'देवदास' बनाई थी। इस फिल्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।
बदलवाव
भंसाली में कितना हुआ बदलाव?
मनीषा ने यह भी खुलासा किया कि वह भंसाली को किस रूप में देखती हैं।
अभिनेत्री बोलीं, "मैं अब भी उन्हें उसी भंसाली के रूप में देखती हूं, जब वह शुरुआत कर रहे थे...एक ऐसा व्यक्ति जिसमें सिनेमा के लिए बहुत संभावनाएं और जुनून था। वह सिनेमा के लिए जिए और वह अब भी वही हैं। वह वास्तव में एक व्यक्ति के रूप में नहीं बदले हैं। बेशक उनका नाम बड़ा हो गया है, लेकिन वह अभी भी वही हैं।"
किरदार
क्यों मनीषा ने सीरीज में निभाया नकारात्मक किरदार?
मनीषा 'हीरामंडी' में नकारात्मक भूमिका में दिखाई देने वाली हैं।
इसके बारे में बताते हुए वह बोलीं, "जब संजय ने मुझे भूमिका की पेशकश की तो मैंने इसे करने का फैसला किया। सिनेमा और दर्शक दोनों ही विकसित हुए हैं और मैं कुछ अलग करना चाहती थी। मैं बस एक कलाकार के रूप में आगे बढ़ना चाहती हूं इसलिए जब हीरामंडी की पेशकश की गई, तो मैंने इसे स्वीकार कर लिया और मैं इसमें अपना 200 प्रतिशत देना चाहा।"
जानकारी
ये होगी स्टार कास्ट
1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली 'हीरामंडी' में मनीषा के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियां हैं। इसके साथ ही फरदीन खान, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज तवायफों की जिंदगी दिखाएगी।