
मनीषा कोइराला ने क्यों ठुकराई थी यश चोपड़ा की फिल्म? माधुरी दीक्षित से जुड़े हैं तार
क्या है खबर?
अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला साल 2012 से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। कैंसर के चलते अभिनेत्री ने फिल्मों से दूरी बनाई थीं।
हालांकि, अब अभिनेत्री बहुचर्चित आगामी वेब सीरीज 'हीरामंडी' से वापसी करने के लिए तैयार हैं। इन दिनों अभिनेत्री सीरीज का खूब प्रचार-प्रसार कर रही हैं।
इसी दौरान मनीषा ने इंडस्ट्री में अपने पुराने दिनों को याद किया और खुलासा किया कि उन्होंने माधुरी दीक्षित के कारण एक फिल्म ठुकरा दी थी।
पछतावा
मनीषा को यश चोपड़ा की फिल्म ठुकराने का अफसोस
इंडिया टुडे को मनीषा ने अपने सबसे अफसोस के बारे में बताया, जो यश चोपड़ा की फिल्म को ठुकराना था।
अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि उन्होंने यश जी को इसलिए मना किया था क्योंकि उन्हें जो फिल्म ऑफर की गई थी उसमें माधुरी भी थीं।
मनीषा बोलीं, "मुझे अपने करियर में एक पछतावा यह है कि मैंने यश जी की फिल्म नहीं की। मुझे माधुरी के खिलाफ खड़ा किया गया था, जिससे मैं डर गई थी और पीछे हट गई।"
जानकारी
'दिल तो पागल है' थी वह फिल्म
यह कम ही लोग जानते होंगे कि करिश्मा कपूर से पहले मनीषा को ही यश की 'दिल तो पागल है' ऑफर हुई थी। उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था। लेकिन अभिनेत्री का वह अनुभव है, जिसने उन्हें फिल्मों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर किया।
बताचीत
यश के पास गुजारिश लेकर गई थीं मनीषा
मनीषा ने कहा, "जब यश जी जीवित थे मेरे समय का हर कलाकार उनके साथ काम करना चाहता था क्योंकि उन्होंने महिलाओं को बहुत खूबसूरती से चित्रित किया था। मैं यश जी के ऑफिस में गई थी और उनसे कहा था, 'सर, आपकी सोलो हीरोइन बनना मेरा सपना है। आप मुझे माधुरी जी के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं।' और मुझे लगता है की मेरे पीछे हटने के निर्णय के कारण मैं इससे चूक गई।"
अनुभव
'लज्जा' में अभिनेत्री के साथ काम करके लगा अच्छा
बता दें, सालों बाद मनीषा ने राजकुमार संतोषी की 'लज्जा' में माधुरी के साथ काम किया।
इस पर उन्होंने कहा, "माधुरी जी अच्छी इंसान और अभिनेत्री हैं। मेरा उनके असुरक्षित महसूस करना फिजूल था। मुझे लगता है कि जब आपके सामने मजबूत कलाकार होता है, तो आप बेहतर प्रदर्शन ही करते हैं। वे आपको बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। वह उम्र और अनुभव से आता है। मुझे 'लज्जा' में माधुरी जी के साथ काम करना अच्छा लगा।"
हीरामंडी
क्या होगा 'हीरामंडी' में मनीषा का किरदार?
मनीषा ने संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में लाहौर के रेड-लाइट जिले हीरा मंडी में रहने वाली एक वैश्या मल्लिकाजान की भूमिका निभाई है।
1 मई को रिलीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही यह सीरीज दर्शकों को उस दौर में लेकर जाएगी, जब हमारा देश आजादी की लड़ाई लड़ रहा था और उसी दौरान एक हीरामंडी जैसा लोक भी था।
इसमें सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल भी हैं।