Page Loader
मनीष मल्होत्रा ने साझा की परिणीति-राघव की अनदेखी तस्वीर, हाथों में हाथ डाले नजर आई जोड़ी 
मनीष मल्होत्रा ने साझा की परिणीति-राघव की अनदेखी तस्वीर

मनीष मल्होत्रा ने साझा की परिणीति-राघव की अनदेखी तस्वीर, हाथों में हाथ डाले नजर आई जोड़ी 

May 15, 2023
07:26 pm

क्या है खबर?

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शनिवार 13 मई को सगाई हो गई है। सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई के कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। इस बीच अब मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने राघव-परिणीति की अनदेखी तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में मनीष ने लिखा, 'परिणीति और राघव को बधाई। प्यार की एक शाम पर आपको बहुत सारा प्यार और कस्टम मेड आइवरी ब्लश पर्ल पहनावा में मेरी प्रिय परिणीति को बधाई।'

परिणीति

परिणीति-राघव ने साझा किया नोट 

परिणीति ने अपनी सगाई के खास मौके पर मनीष की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी, वहीं राघव ने पवन मल्होत्रा का डिजाइन किए हुए कपड़े पहने। दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कपूरथला हाउस में दोनों की सगाई हुई, जिसके बाद परिणीति ने इंस्टाग्राम पर राघव संग सगाई की तस्वीरें साझा कीं। गौरतलब है कि परिणीति और राघव ने सगाई के बाद एक खूबसूरत नोट साझा किया है, जिसके जरिए उन्होंने अपने प्रियजनों का शुक्रिया अदा किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर