बॉक्स ऑफिस: 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का शानदार प्रदर्शन जारी, 'किसी का भाई...' का ऐसा रहा हाल
मणिरत्नम के निर्देशन में बनी 'पोन्नियिन सेल्वन 2' सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म को पिछले साल आए पहले भाग की तरह ही लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की तो अब दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं, जिसमें इसका प्रदर्शन शानदार रहा है। आइए जानते हैं शनिवार को फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।
50 करोड़ के करीब पहुंची 'पोन्नियिन सेल्वन 2'
'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत करते हुए 24 रुपये करोड़ कमाए थे। इसमें सबसे शानदार प्रदर्शन तेलुगू में 18.52 करोड़ रहा और हिंदी में यह 1.7 करोड़ कमाने में सफल रही थी। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन भी 24 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में 2 दिन में फिल्म की कमाई 48 करोड़ हो गई है और अब यह 50 करोड़ का आंकड़ा 3 दिनों में ही पार कर लेगी।
सितारों के शानदार अभिनय को लोगों ने सराहा
कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित 'पोन्नियिन सेल्वन 2' मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसे समीक्षकों और प्रशंसकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, चियान विक्रम, कार्थी, तृषा कृष्णन, जयम रवि, प्रकाश राज, शोभिता धूलिपाला, ऐश्वर्या लक्ष्मी समेत कई मशहूर सितारे नजर आए हैं, जिनके अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही है। यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है।
2 दिन में पहले भाग ने की थी दूसरे से ज्यादा कमाई
सितंबर 2022 में रिलीज हुए फिल्म के पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म को दुनिया भर में भरपूर प्यार मिला था और यह 500 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी। पहले दिन 'पोन्नियिन सेल्वन 1' ने 34 करोड़ कमाए थे तो दूसरे दिन कलेक्शन 31.35 करोड़ रहा, वहीं 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने अभी तक आंकड़ों के मुताबिक दोनों ही दिन 24-24 करोड़ कमाए हैं। हालांकि, दूसरे भाग से अभी और अच्छे की उम्मीद है।
'किसी का भाई...' की कमाई में दिखी बढ़त
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने 13.5 करोड़ के साथ शुरुआत की और फिर इसकी कमाई में गिरावट देखने लगी, लेकिन अब वीकेंड पर इसकी कमाई में बढ़त हुई है। शुक्रवार को फिल्म ने 2.35 करोड़ कमाए थे तो शनिवार को इसकी कमाई 3.30 करोड़ रुपये रही है। ऐसे में अब इसका कुल कलेक्शन 95.80 करोड़ रुपये हो गया है।