
बॉक्स ऑफिस: 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की पहले दिन अच्छी शुरुआत, 'किसी का भाई...' की हालत सुस्त
क्या है खबर?
मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है।
पिछले साल आए फिल्म के पहले भाग ने दुनिया भर में 500 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।
ऐसे में दूसरे भाग से भी यही उम्मीद थी, वहीं अब ओपनिंग डे पर फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है।
आइए जानते हैं फिल्म की पहले दिन की कमाई।
कमाई
पहले दिन इतनी रही कमाई
मणिरत्नम के बेहतरीन निर्देशन से सजी 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन सभी भाषाओं में 30.73 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसमें तमिल में सबसे ज्यादा 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है।
इसके अलावा हिंदी में 1.5 करोड़, मलयालम में 1.2 करोड़, तेलुगू में 3 करोड़ और कन्नड़ में 3 लाख की कमाई हुई है।
अब वीकेंड पर फिल्म के अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
कहानी
ऐसी है फिल्म की कहानी
'पोन्नियिन सेलवन 2' कल्कि कृष्णमूर्ति के 1955 में आए इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है।
इसकी कहानी पहली फिल्म को आगे बढ़ाती है और चोल साम्राज्य की गद्दी को लेकर हो रही राजनीति और चोल वंश पर मंडरा रहे खतरे को दिखाती है।
इसके साथ ही पोन्नियिन सेल्वन को समुद्र में डूबने से किसने बचाया इस रहस्य से पर्दा उठता है, वहीं नंदिनी और आदित्य के प्यार से तकरार तक की कहानी भी दिखाई जाती है।
स्टार कास्ट
ये सितारे हैं फिल्म में शामिल
'पोन्नियिन सेल्वन 2' में कहानी के साथ ही सितारों के अभिनय का भी शानदार संगम देखने को मिला है।
फिल्म में नंदिनी के किरदार में ऐश्वर्या राय बेहतरीन लगीं हैं तो आदित्य करिकलन की भूमिका में चियान विक्रम ने भी लोगों का दिल जीत लिया है।
इनके अलावा कार्थी, जयम रवि, प्रकाश राज, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धुलिपाला सहित सभी सितारे अपने अभिनय के बल पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।
कमाई
ऐसा रहा 'किसी का भाई किसी की जान' का हाल
सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को दर्शकों और समीक्षकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हैं।
फिल्म ने 13.5 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी तो अब इसकी कमाई में दिन-ब-दिन गिरावट के साथ हालत सुस्त हो रही है।
फिल्म की रिलीज का यह दूसरा हफ्ता है और इसने शुक्रवार को 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
ऐसे में अब इसकी कमाई 92.15 करोड़ रुपये हो गई है।