
एल्विश पर बरसीं मेनका गांधी, बोलीं- ये 'सरगना' है, इसे गिरफ्तार करो; यूट्यूबर ने दिया जवाब
क्या है खबर?
एल्विश यादव पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और नोएडा में रेव पार्टियां आयोजित करवाने का आरोप लगा है।
उनके खिलाफ नोएडा में अलग-अगल धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
अब इस पूरे मामले पर भाजपा सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एल्विश को इस पूरे मामले का सरगना बताया।
दूसरी ओर, एल्विश ने खुद पर लगे संगीन अरोपों को खारिज कर दिया है और मेनका को भी दो टूक जवाब दिया है।
बयान
7 साल की सजा होनी चाहिए- मेनका गांधी
आज तक से मेनका बोलीं, "हमे इस मामले के बारे में इसलिए पता चला, क्योंकि एल्विश इसे बढ़ावा दे रहा है। उसे गिरफ्तार करने की जरूरत है। उसे बख्शना नहीं चाहिए, क्योंकि वह इस मामले में सरगना है।"
उन्होंने कहा, "सांपों को जंगलों से पकड़कर मार दिया जाता है। सभी लुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में हैं। कानून के तहत 7 साल की जेल है, जो उन सभी को मिलनी चाहिए। लोग वीडियो के लिए कुछ भी कर रहे हैं।"
एल्विश
मैं पुलिस का सहयोग करूंगा- एल्विश
एल्विश ने खुद पर लगे संगीन अरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
जी न्यूज के साथ बातचीत में एल्विश ने कहा, "मैं कई दिनों से नोएडा गया ही नहीं, मैं ऐसे किसी भी गलत काम में 1 प्रतिशत भी शामिल नहीं हूं। हालांकि, मैं पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करूंगा।"
मेनका को जवाब देते हुए एल्विश ने एक्स पर लिखा, 'इस्कॉन पे इल्जाम लगा दो, मुझ पर लगा दो। ऐसे मिलती है टिकट लोकसभा की?'