मंदिरा बेदी के दिवंगत पति राज की आखिरी सीरीज 3 नवंबर को होगी रिलीज
मंदिरा बेदी मनोरंजन जगत की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। इस साल उनके पति और फिल्ममेकर राज कौशल का निधन हो गया था। दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। राज के निधन के बाद मंदिरा टूट सी गई थीं। अब जानकारी सामने आ रही है कि राज के निर्देशन की आखिरी सीरीज 'अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर' 3 नवंबर को रिलीज होगी। इस सीरीज को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित किया जाएगा।
अमेजन प्राइम ने शेयर किया सीरीज का टीजर
यह एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है, जिसका टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है। अमेजन प्राइम ने सीरीज की रिलीज डेट ऐलान करते हुए अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'वे आ रहे हैं आपके पैसे और दिल चुराने के लिए 'अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर' के साथ अमेजन प्राइम पर।' इस सीरीज का लेखन अमन खान ने किया है। सीरीज में विक्की अरोड़ा मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज के टीजर से इसकी कहानी के बारे में पता चलता है।
अमेजन प्राइम का ट्विटर पोस्ट
नकली बैंक घाटाले पर आधारित है सीरीज
सीरीज में विक्की अरोड़ा के अलावा अनुज रामपाल, स्वाति सेमवाल, मोहन अगाशे, शिशिर शर्मा और मनीष चौधरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। टीजर में दिखाया गया है कि भार्गव शर्मा (विक्की अरोड़ा) और उसके दोस्त भारत का पहला नकली बैंक खोलने की योजना बनाते हैं। इसके बाद उसमें लोगों से पैसे जमा करवाते हैं और इन पैसों को साथ लेकर भाग जाते हैं। सीरीज देखने पर पता चलेगा कि वे पकड़े जाते हैं या नहीं।
30 जून को हुआ था राज का निधन
बता दें इस सीरीज का निर्माण रिफ्यूल प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। राज कौशल का निधन 30 जून को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। वह 49 वर्ष के थे। मंदिरा-राज की शादी फरवरी, 1999 में हुई थी। 2011 को मंदिरा ने बेटे वीर को जन्म दिया था। पिछले साल मंदिरा और राज ने चार साल की बच्ची को गोद लिया था, जिसका नाम तारा बेदी कौशल है।
ऐसा रहा राज कौशल का फिल्मी सफर
मंदिरा और राज कौशल की पहली मुलाकात 1996 में निर्देशक मुकुल आनंद के घर पर हुई थी। मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं। राज कौशल ने अपना करियर बतौर अभिनेता शुरू किया था। बाद में उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 'एंथनी कौन है', 'शादी का लड्डू', 'प्यार में कभी कभी' जैसी फिल्मों के निर्देशन की कमान संभाली थी। 'माई ब्रदर निखिल', 'शादी का लड्डू' और 'प्यार में कभी कभी' को राज कौशल ने प्रोड्यूस भी किया था।