मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से निधन
क्या है खबर?
जानी-मानी अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया है।
मंदिरा और उनके प्रशंसकों के लिए यह खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है। राज ने रविवार को ही अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी, जिसके बाद उन्होंने पार्टी की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
सोशल मीडिया पर सितारे और प्रशंसक राज के निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
दुखद
निर्देशक ओनिर ने की निधन की पुष्टि
फिल्म निर्देशक ओनिर ने राज के निधन की पुष्टि की है। उन्होंंने राज को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, 'बहुत जल्दी चले गए। हमने फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर राज कौशल को आज सुबह खो दिया है। बेहद दुखद।'
उन्होंने लिखा, 'वह मेरी पहली फिल्म 'माई ब्रदर निखिल' के निर्माताओं में से एक थे। उन सभी लोगों में से एक थे, जिन्होंने हमारे विजन पर भरोसा किया और हमें सपोर्ट किया था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ओनिर का ट्वीट
Gone too soon. We lost Film maker and Producer @rajkaushal1 this morning. Very Sad. He was one of the producers of my first film #MyBrotherNikhil. One of those few who believed in our vision and supported us. Prayers for his soul. pic.twitter.com/zAitFfYrS7
— অনির Onir اونیر ओनिर he/him (@IamOnir) June 30, 2021
श्रद्धांजलि
टिस्का चोपड़ा भी हुईं भावुक
अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने भी राज के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'यकीन नहीं होता राज कौशल अब हमारे बीच नहीं रहे। मेरे लिए यह चौंकाने वाली खबर है।'
उन्होंने लिखा, 'मेरा दिल मंदिरा बेदी और उसके दो प्यारे बच्चों के लिए टूट रहा है। आपकी आत्मा हो शांति मिले हमारे मुस्कुराते हुए राज..आपको हमेशा याद करेंगे।'
टीवी अभिनेता गौरव चोपड़ा ने भी राज कौशल को याद किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें टिस्का चोपड़ा का पोस्ट
Cannot believe #RajKaushal isn’t with us any more .. just so shocking. My hear goes out to @mandybedi and her two lovely kids #RIP our happy smiling Raj.. your gentle soul will be missed 💔
— Tisca Chopra (@tiscatime) June 30, 2021
परिचय
कौन थे राज कौशल?
राज कौशल पेशे से प्रोड्यूसर और स्टंट डायरेक्टर थे। उन्होंने अपना करियर बतौर अभिनेता शुरू किया था। बाद में राज ने निर्देशन की दुनिया मेें कदम रखा।
49 वर्षीय राज कौशल ने 'एंथनी कौन है', 'शादी का लड्डू', 'प्यार में कभी कभी' जैसी फिल्मों के निर्देशन की कमान संभाली।
'माई ब्रदर निखिल', 'शादी का लड्डू' और 'प्यार में कभी कभी' को राज कौशल ने प्रोड्यूस भी किया था।
जानकारी
कहां हुई थी राज और मंदिरा की पहली मुलाकात?
मंदिरा और राज की पहली मुलाकात 1996 में निर्देशक मुकुल आनंद के घर पर हुई थी। मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज, मुकुल के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे।
यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई। मंदिरा-राज की शादी फरवरी, 1999 में हुई थी। 2011 को मंदिरा ने बेटे वीर को जन्म दिया था।
पिछले साल मंदिरा और राज ने चार साल की बच्ची को गोद लिया था, जिसका नाम तारा बेदी कौशल है।
लोकप्रियता
शांति बनकर घर-घर में लोकप्रिय हुईं मंदिरा
मंदिरा उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर भी लंबे समय तक काम किया। वह एक शानदार टीवी प्रेजेंटर भी हैं।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1994 में डीडी नेशनल के सबसे चर्चित धारावाहिक 'शांति' से की थी। इसमें उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
इसके बाद वह कई टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में नजर आईं, लकिन आज तक उनकी पहचान लोगों के बीच शांति के रूप में बनी हुई है।