निर्देशक धीरज कुमार की फिल्म 'बिहान' में नजर आएंगे मानव दुर्गा, निभाएंगे अहम भूमिका
क्या है खबर?
अभिनेता मानव दुर्गा आगामी फिल्म 'बिहान' में एक प्रभावशाली भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशक धीरज कुमार कर रहे हैं। मानव के अलावा इसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी और रिया सग्गू हैं।
इस फिल्म की कहानी महिलाओं की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है और समाज की कुछ कठोर और अस्पष्ट वास्तविकताओं को उजागर करेगी, जिन पर अक्सर चर्चा नहीं की जाती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होगी।
बयान
मानव ने कही ये बात
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में मानव ने कहा, "मैं 'बिहान' के लिए काफी उत्साहित हूं। बिहान की अवधारणा और इसकी कहानी कुछ असामान्य और बेहद महत्वपूर्ण है। मुझे खुशी है कि मैं इस तरह की फिल्म का हिस्सा बन रहा हूं और मैं अपने प्रशंसकों को विश्वास दिलाता हूं कि मैं समर्पण के साथ अपना काम करूंगा।"
मानव ने अपने करियर की शरुआत एक थिएटर अभिनेता के रूप में थी। वह पंजाबी सिनेमा का भी हिस्सा रहे हैं।