सैफ अली खान का हमलावर गिरफ्तार, बोला- मुझे नहीं पता था ये सैफ का घर है
क्या है खबर?
सैफ अली खान के घर में उन पर चाकू से हमला करने वाला अब मुंबई पुलिस की गिरफ्त में है।
पुलिस ने आरोपी को ठाणे के हीरानंदानी इलाके से देर रात गिरफ्तार किया है। हमले के लगभग 70 घंटे बाद ये गिरफ्तारी हुई है, लेकिन एक सवाल सभी के जहन में उठ रहा है कि ये आरोपी आखिर कौन है, कहां का रहने वाला है? इसने किस वजह से अभिनेता पर हमला किया?
आइए जानते हैं।
कुबूलनामा
कुबूल लिया जुर्म
आरोपी ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, हमला करने वाला मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और ठाणे के एक बार में काम करता था। पकड़े जाने के बाद उसने कुबूला है कि वो ही सैफ के घर में घुसा था और उसने सैफ पर चाकू से हमला किया था।
अपनी पहचान छिपाने के लिए वो बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास और बीजे जैसे कई अलग-अलग नामों का इस्तेमाल कर रहा था।
ट्विटर पोस्ट
ये है हमलावर की तस्वीर
UPDATE | Saif Ali Khan attack case | Mumbai Police has confirmed that the accused was using multiple names including Vijay Das, Bijoy Das, and Mohammed Iliyas. https://t.co/0n0JQzTWDs
— ANI (@ANI) January 19, 2025
पेशी
जल्द कोर्ट में होगी पेशी
पुलिस ने आरोपी को ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के करीब बने लेबर कैंप के पास की झाड़ियों से पकड़ा है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे लगातार पूछताछ कर रही है।
आधी रात को करीब 100 अफसरों की टीम ने एक रेस्तरां से उसे धर दबाोचा। आज सुबह 9 बजे उसे बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सैफ पर हमला मामले में गिरफ्तार आरोपी को खार पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया है।
पहचान
आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक
सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पश्चिम बंगाल के नादिया तालुका के रहने वाला है। वो मुंबई के वर्ली कोलीवाडा मे कुछ दोस्तो के साथ एक किराए के घर मे रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, वो बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है।
पिछले कुछ महीनों से हमलावर बेरोजगार भी था, जिससे पुलिस को शक है कि शायद इसलिए एक मोटी कमाई के लिए उसने सैफ को निशाना बनाया।
ट्विटर पोस्ट
एम्बेड
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | The arrested accused in the Saif Ali Khan attack case has been kept in detention at Khar Police Station.
— ANI (@ANI) January 19, 2025
Visuals from outside the police station pic.twitter.com/Pw3WYwQayS
पूछताछ
पूछताछ में आराेपी ने क्या बताया?
पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र 30 साल है। उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है। वो चोरी के इरादे से सैफ और करीना कपूर के घर में घुसा था।
पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि उसे नहीं पता था कि ये सैफ का घर है।
पुलिस को पूरा शक है कि आरोपी बांग्लादेशी है। भारत आने के लिए उसने अपना नाम बदला था। वो करीब 7-8 महीने पहले सिलिगुड़ी के रास्ते मुंबई आया था।
घटना
क्या हुआ था सैफ पर हुए हमले की रात?
सैफ के घर 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे एक अनजान व्यक्ति घुसा था, जो वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा था। आवाज सुनकर जब सैफ बाहर आए तो परिवार को बचाने की कोशिश में उनकी हमलावर से हाथापाई हो गई थी।
हमलावर गुस्से में अभिनेता पर चाकू से हमला कर दिया था। बताया जा रहा है कि हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किए थे, जिसके चलते अभिनेता बुरी तरह जख्मी हो गए थे।