सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्या है खबर?
अभिनेता सैफ अली खान पर एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला किया था, जिससे उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आईं।
फिलहाल अभिनेता खतरे से बाहर हैं और लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है।
अब इस मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिला है। दरअसल, पुलिस ने सैफ पर हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला
लीलावती अस्पताल में हुई सैफ की सर्जरी
15 जनवरी को रात करीब 2:30 बजे एक अज्ञात शख्स चोरी करने की कोशिश में सैफ के घर में घुस गया।
वह सैफ के घर पर मौजूद नौकरानी से बदतमीजी करने लगा। नौकरानी से हुई झड़प के बाद सैफ अपने कमरे से बाहर आए।
उन्होंने चोर को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान उस चोर ने अभिनेता पर 6 बार चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गए। इसके बाद लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई।
आरोपी
20 टीमों का गठन
बीत दिन पुलिस ने सैफ पर हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर जारी की थी। तस्वीर में हमलावर सीढ़ियों से उतरकर बिल्डिंग से बाहर भागता दिख रहा है।
बताया जा रहा है कि हमलावर की उम्र 35-40 वर्ष थी। हमले के बाद उसने कपड़े बदले और फिर फरार हुआ।
पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच के लिए 20 टीमों का गठन किया है और अब आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।