
अभिनेत्री ममता मोहनदास ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रही हैं, खूद दी जानकारी
क्या है खबर?
अभिनेत्री ममता मोहनदास ऑटोइम्यून जैसी बीमारी से जूझ रही हैं।
ममता ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'डियर सन, मैं तुम्हें गले लगाती हूं। धब्बे हैं, मैं अपना रंग खो रही हूं। हर सुबह मैं तुमसे पहले उठती हूं, धुंध से तुम्हारी पहली किरण निकलते हुए देखने के लिए...'
इसके साथ ही ममता ने ऑटोइम्यून डिजीज हैशटैग का इस्तेमाल भी किया है।
बता दें, कुछ साल पहले ही अभिनेत्री ने कैंसर को मात दी थी।
ममता
क्या है ऑटोइम्यून डिजीज?
हमें बीमारियों से बचाने के लिए हमारा इम्यून सिस्टम शरीर में प्रवेश करने वाले बाहरी तत्वों से लड़ता है, लेकिन गलती से कई बार यह हमारे शरीर की कोशिकाओं पर ही हमला कर देता है, इस स्थिति को ऑटोइम्यून डिजीज कहा जाता है।
ममता के करियर की बात करें तो उन्होंने 2005 में मलयालम फिल्म 'मयूखम' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके अलावा वह 'बस कंडक्टर', 'अदुबुथम', 'लंका' और 'मधुचंद्रलेखा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।