Page Loader
रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' के खिलाफ मलयालम निर्देशक ने खोला मोर्चा, किया विरोध प्रदर्शन
रजनीकांत की 'जेलर' के खिलाफ निर्देशक सक्किर मदाथिल का प्रदर्शन

रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' के खिलाफ मलयालम निर्देशक ने खोला मोर्चा, किया विरोध प्रदर्शन

लेखन मेघा
Aug 04, 2023
05:47 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की 'जेलर' आजकल सुर्खियों में है। एक ओर फिल्म की रिलीज तारीख नजदीक आ रही है, दूसरी तरफ इसके नाम को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, 'जेलर' के साथ इसी नाम से एक मलयालम फिल्म भी रिलीज हो रही है, जिसे लेकर मलयालम फिल्म निर्माता आपत्ति जता रहे हैं। अब मलयालम फिल्म के निर्देशक सक्किर मदाथिल ने रजनीकांत की फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।

विस्तार

मलयालम फिल्म नहीं दिखाने का आरोप

मलयालम फिल्म के निर्देशक सक्किर सिनेमाघर आवंटित करने की मांग को लेकर केरल फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) के सामने एक दिन के धरने पर बैठ गए हैं। उनका आरोप है कि केरल के सिनेमाघर रजनीकांत की 'जेलर' के कारण उनकी मलयालम फिल्म को दिखाने के लिए तैयार नहीं हैं। निर्देशक ने बताया कि उन्हें अपनी फिल्म के लिए 75 दिनों की विंडो थिएटर स्क्रीनिंग की आवश्यकता है, लेकिन उन्हें केवल 42 दिन का समय दिया जा रहा है।

बयान

निर्देशक ने की मलयालम फिल्मों को बचाने की मांग

सक्किर ने बताया कि प्रदर्शकों को मलयालम फिल्म में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन वे रजनीकांत की 'जेलर' का खूब प्रचार कर रहे हैं। अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने मांग उठाई कि मलयालम फिल्मों को अन्य भाषाओं की बड़े बजट की फिल्मों से बचाया जाए। उन्होंने कहा, "मुझे तमिल फिल्मों के केरल में रिलीज होने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मलयालम फिल्मों को इस तरह रोककर ऐसा नहीं किया जाना चाहिए।"

रिलीज तारीख

एक ही दिन रिलीज हो रही हैं दोनों फिल्में

दरअसल, ध्यान श्रीनिवासन अभिनीत मलयालम 'जेलर' और रजनीकांत की 'जेलर' 10 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं। मलयालम फिल्म और तमिल फिल्म को कथित तौर पर अन्य भाषाओं में डब करके रिलीज किया जाएगा। हालांकि, दोनों फिल्मों की कहानी अलग है, लेकिन मलयालम निर्माताओं का कहना है कि एक नाम होने से दर्शक भ्रम में पड़ सकते हैं। ऐसे में उन्होंने रजनीकांत की फिल्म का नाम विशेष रूप से केरल में बदलने का सुझाव दिया था।

मामला

नाम को लेकर अदालत में चल रहा मामला

सक्किर ने बताया कि उन्होंने तमिल फिल्म के शीर्षक की घोषणा से पहले ही KFCC के समक्ष 'जेलर' शीर्षक पंजीकृत करा दिया था। ऐसे में उन्होंने सन पिक्चर्स से 'जेलर' का नाम बदलकर इसे मलयालम में रिलीज करने का अनुरोध किया। सक्किर ने कहा कि तमिल 'जेलर' में सबसे बड़े मलयालम अभिनेता मोहनलाल हैं, इसलिए फिल्म को 'जेलर' शीर्षक के साथ रिलीज करना अनुचित होगा। हालांकि, सन पिक्चर्स ने इससे इनकार कर दिया, जिसके बाद यह मामला अदालत में है।

जानकारी

ये सितारे हैं फिल्मों का हिस्सा

रजनीकांत की 'जेलर' का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है, जिसमें जैकी श्रॉफ, शिव राजकुमार, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और योगी बाबू शामिल हैं। मलयालम फिल्म 'जेलर' में श्रीनिवासन के साथ दिव्या पिल्लई नजर आएंगी। दोनों फिल्मों की कहानी में कोई समानता नहीं है।