रजनीकांत की 'जेलर' रिलीज से पहले ही मुसीबत में घिरी, क्या बदल जाएगा फिल्म का नाम?
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 'जेलर' काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है।
इस फिल्म का प्रशंसक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं तो अब यह रिलीज से पहले ही मुसीबत में घिर गई है।
दरअसल, 'जेलर' के साथ इसी नाम से मलयालम फिल्म भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में मलयालम फिल्म के निर्माताओं ने इसके नाम में बदलाव की मांग की है।
आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला क्या है।
विस्तार
इस वजह से हो रही नाम बदलने की मांग
मलयालम फिल्म 'जेलर' के निर्देशक सक्किर मदाथिल ने रजनीकांत की 'जेलर' के निर्माताओं से अपने शीर्षक में परिवर्तन करने का अनुरोध किया था।
उनका कहना है कि केरल में दोनों फिल्म साथ में रिलीज हो रही हैं इसलिए विशेष रूप से केरल क्षेत्र में इसका नाम बदल दिया जाए।
मदाथिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने सन पिक्चर्स से बात की, लेकिन वे इस फैसले के खिलाफ हैं और केरल में भी फिल्म का नाम नहीं बदलना चाहते।
विस्तार
क्या है दोनों पक्षों का कहना?
मलयालम 'जेलर' टीम का तर्क है कि उनकी फिल्म अपेक्षाकृत छोटी है इसलिए उन्हें नाम रखने की अनुमति दी जानी चाहिए।
उनका मानना है कि मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े सितारे मोहनलाल के साथ होने से बदलाव के बाद भी तमिल 'जेलर' के कलेक्शन पर असर नहीं पड़ेगा।
दूसरी ओर, सन पिक्चर्स ने आधिकारिक बयान में कहा कि तमिल 'जेलर' में बड़े सितारे शामिल हैं और प्रोडक्शन कंपनी कॉर्पोरेट स्तर पर काम करती है इसलिए नाम बदलना संभव नहीं है।
विस्तार
दर्शकों के बीच पैदा हो सकता है भ्रम
एक ओर दोनों फिल्मों के निर्माता इनके नाम को लेकर असमंजस में पड़े हुए हैं तो प्रशंसक को इनकी रिलीज का इंतजार है।
दोनों फिल्मों का नाम जरूर एक ही है, लेकिन इनकी कहानी कही से भी मेल नहीं खाती है।
इसके बाद भी मलयालम 'जेलर' की टीम चिंतित है कि एक जैसा नाम होने की वजह से दर्शकों के बीच भ्रम पैदा हो सकता है।
अब देखना होगा कि फिल्मों के नामों को लेकर हुआ यह विवाद कैसे सुलझेगा।
विस्तार
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
रजनीकांत की 'जेलर' का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है। इस फिल्म में मोहनलाल कैमियो करते नजर आएंगे तो बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ भी इसका हिस्सा हैं।
इनके अलावा फिल्म में राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
मलयालम 'जेलर' की बात करें तो यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें ध्यान श्रीनिवासन मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।