Page Loader
बॉक्स ऑफिस: मलयालम फिल्म '2018' की कमाई जारी, जानिए मंगलवार का कारोबार 
मलयालम फिल्म '2018' का शानदार प्रदर्शन जारी (तस्वीर: ट्विटर/@letscinema)

बॉक्स ऑफिस: मलयालम फिल्म '2018' की कमाई जारी, जानिए मंगलवार का कारोबार 

May 31, 2023
11:23 am

क्या है खबर?

अभिनेता टोविनो थॉमस की फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 5 मई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था और इसे दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों द्वारा भरपूर प्यार मिल रहा है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, '2018' ने मंगलवार को 1.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 83.55 करोड़ रुपये हो गया है।

बॉक्स ऑफिस 

12 करोड़ रुपये में बनी फिल्म 

फिल्म '2018' तेजी से 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है, वहीं फिल्म दुनियाभर में 160 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही। इस फिल्म को महज 12 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। ज्यूड एंथनी जोसेफ द्वारा निर्देशित '2018' में टोविनो थॉमस के अलावा कनचाको बोबन, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। मलयालम फिल्म '2018' की कहानी केरल में 2018 में आई बाढ़ पर आधारित है।