मलयालम अभिनेत्री रेन्जुशा मेनन का निधन, तिरुवनंतपुरम में अपने फ्लैट पर मृत पाई गईं
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, सोमवार (30 अक्टूबर) को मलयालम सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रेन्जुशा मेनन का निधन हो गया है। वह महज 35 साल की थीं।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेन्जुशा तिरुवनंतपुरम के श्रीकार्यम में स्थित अपने फ्लैट में फांसी पर लटकी हुई पाई गईं।
रेन्जुशा के परिवार में उनके पति, माता और पिता हैं।
श्रीकार्यम पुलिस ने अभिनेत्री की मौत की जांच शुरू कर दी है।
रेन्जुशा
आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं रेन्जुशा
पुलिस ने रेन्जुशा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
कहा जा रहा है कि वह पिछले कुछ महीनों से आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं। हालांकि, उनके आकस्मिक निधन के बारे में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
रेन्जुशा कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं, जिसमें 'स्त्री', 'निजालट्टम', 'मैगालुडे अम्मा' और 'बालमणि' शामिल हैं।
इसके अलावा उन्होंने 'सिटी ऑफ गॉड', 'बॉम्बे मार्च 12' जैसी अन्य मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया था।
सूचना
जरूरी सूचना
आत्महत्या एक गंभीर समस्या है। अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप नीचे दिये नंबरों पर फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019
आसरा: यह मुंबई स्थित NGO है, जो परेशान और अवसाद से घिरे लोगों की मदद करता है। हेल्पलाइन नंबर- 91-22- 27546669
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस- 080-26995000