Page Loader
शूटिंग के दौरान घायल हुए मलयाली अभिनेता टोविनो थॉमस, ICU में भर्ती

शूटिंग के दौरान घायल हुए मलयाली अभिनेता टोविनो थॉमस, ICU में भर्ती

Oct 07, 2020
06:08 pm

क्या है खबर?

फिल्मी सितारे अपने किरदारों को पर्दे पर शानदार दिखाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं। ऐसे में कई बार तो बात इनकी जान पर भी बन आती है। अब ऐसा ही कुछ मलयाली फिल्मों के मशहूर अभिनेता टोविनो थॉमस के साथ भी हुआ है। जो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'काला' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के एक सीन के दौरान उन्हें इतनी गहरी चोट आई कि उन्हें ICU में भर्ती करवाना पड़ा है।

एक्शन सीन्स

चार दिनों से एक्शन सीन्स कर रहे थे टोविनो

द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार, टोविनो को बुधवार को कोच्चि के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें ICU में रखा है। कहा जा रहा है कि टोविनो पिछले चार दिनों से इस फिल्म के एक एक्शन सीन के लिए शूटिंग कर रहे थे। जबकि दो दिन से उन्हें चोट के कारण पेट दर्द था। बुधवार को शूटिंग के दौरान जब उनका पेट दर्द असहनीय हो गया तो उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

देख-रेख

72 घंटों तक डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे टोविनो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोविनो का CT स्कैन करने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें ICU में भर्ती किया। मेडिकल विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि टोविनो को आतंरिक रूप से काफी रक्तस्राव हुआ है। उनके पेट और फेफड़ों में भी चोट लगने की बात कही जा रही है। फिल्म की प्रोडक्शन कंट्रोलर रिनी दिवाकर का कहना है कि टोविनो को अगले 72 घंटों तक डॉक्टर्स की निगरानी में ही रखा जाएगा।

सलाह

अगले कुछ हफ्तों तक टोविनो को करना होगा पूरा आराम

टोविनो को कुछ ही दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिलने की तो आशंका है, लेकिन कहा जा रहा कि डॉक्टर्स ने उन्हें अगले कुछ हफ्तों कर पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में उनकी फिल्म के मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल, उनकी तबियत बिगड़ने से फिल्म की शूटिंग में भी देरी होने की संभावना है। हालांकि, फिलहाल पूरी टीम यही चाहती है कि टोविनो जल्द ही बिल्कुल ठीक हो जाएं।

स्टार कास्ट

फिल्म में नजर ये कलाकार

टोविनो की फिल्म 'काला' की बात करें तो वीएस रोहित के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सिजू मैथ्यू ने एडवेंचर कंपनी इन एसोसिएशन बैनर तले प्रोड्यूस किया। टोविनो इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने के अलावा वह इसके निर्माता भी है। उनके अलावा फिल्म में अभिनेता लाल, दिव्या पिल्लई और सुमेश मूर जैसे सितारों को भी अहम किरदारों में देखा जाएगा। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट तय नहीं हो पाई है।