
मलयालम अभिनेता श्रीजीत रवि गिरफ्तार, बच्चियों से कर रहे थे अभद्रता
क्या है खबर?
मलयालम अभिनेता श्रीजीत रवि को केरल के थ्रिशुर से प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंसेज (POCSO) ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
श्रीजीत पर नाबालिग बच्चियों के यौन उत्पीड़न का आरोप है। बीती 4 जुलाई को श्रीजीत ने अपनी गाड़ी से निकलकर वहां गुजर रहीं नाबालिग लड़कियों से अभद्रता की थी।
बच्चियों के माता-पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की थी। CCTV फुटेज के आधार पर जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो वह श्रीजीत का घर निकला।
मामला
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के अनुसार घटना 4 जुलाई की है। श्रीजीत अपनी गाड़ी में बैठे थे जब उन्हें दो लड़कियां (उम्र 14 साल और नौ साल) आती दिखाई दीं।
उनको आता हुआ देखकर वह अपनी गाड़ी से बाहर निकले और लड़कियों के सामने अपना जननांग दिखाने लगे। इसके बाद लड़कियों के माता-पिता ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार श्रीजीत ने कबूल किया है कि वह व्यवहार संबंधी समस्या से पीड़ित हैं और उसका इलाज करवा रहे हैं।
पुराना मामला
पहले भी कर चुके हैं ऐसी हरकत
यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता पर इस तरह के आरोप लगे हैं। इससे पहले साल 2016 में भी श्रीजीत पर करीब 14 नाबालिग लड़कियों ने अपना जननांग दिखाने का आरोप लगाया था। तब भी श्रीजीत को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
इसके बाद वह मामला कभी भी लाइमलाइट में नहीं आया। ऐसे में बच्चियों के माता-पिता ने पुलिस की अभिनेता के साथ सांठ-गांठ का आरोप लगाया था।
परिचय
कौन हैं श्रीजीत रवि?
श्रीजीत रवि लोकप्रिय अभिनेता टीजी रवि के बेटे हैं। श्रीजीत ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2005 में फिल्म 'मयूखम' से की थी। इसी साल उन्हें फिल्म 'चंतुपोट्टू' से बड़ा ब्रेक मिला था। यह फिल्म 100 दिनों तक सिनेमाघरों में रही थी।
वहीं, तमिल की कई बड़ी फिल्मों में श्रीजीत ने खलनायक की भूमिका से अपनी पहचान बनाई है।
2013 में उन्हें साउथ इंडियन इंटरनैशनल मूवी अवॉर्ड (SIIMA) अवॉर्ड मिला था।
हस्तियां
इन हस्तियों पर भी लगे यौन हिंसा के आरोप
इससे पहले भी सिने जगत की कई हस्तियों पर यौन हिंसा के आरोप लग चुके हैं।
अभिनेता शाइनी आहूजा पर 2009 में उनकी नौकरानी ने रेप का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
गायक अंकित तिवारी पर उनकी गर्लफ्रेंड ने रेप का आरोप लगाया था। हालांकि, अदालत ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया था।
साल 2018 में सिंगर पैपॉन पर नाबालिग लड़की को ऑन कैमरा जबरदस्ती किस करने का आरोप लगा था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
साल 2018 में भारत में सिने जगत से ही #MeToo आंदोलन की शुरुआत हुई थी। इसके तहत कई महिलाओं ने कार्यक्षेत्र में होने वाली यौन हिंसा के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई थी। इस आंदोलन में हर क्षेत्र के कई जानीमानी हस्तियों के नाम आए थे।