
मलयालम स्टार शाइन टॉम चाको ड्रग्स मामले में गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान हो गए थे फरार
क्या है खबर?
मलयालम सिनेमा के मशहूर सितारे शाइन टॉम चाको पिछले कुछ समय से विवादों में हैं।
जहां कुछ दिनों पहले उन पर अभिनेत्री विंसी एलोशियस ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, वहीं अब ड्रग्स मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभिनेता को बुधवार देर रात कोच्चि के कलूर में एक होटल में छापेमारी के दौरान भागते हुए देखा गया था और अब खबर है कि उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप
नशीली दवाओं के सेवन का आरोप
शाइन को केरल पुलिस ने ड्रग्स लेने और नशीले पदार्थों का सेवन करने का आरोप में गिरफ्तार किया है।
होटल में छापेमारी के बाद से पुलिस शाइन की तलाश में थी। पुलिस ने समन जारी करते हुए शनिवार की सुबह 10 बजे शाइन को पेश होने का आदेश दिया।
लगभग 4 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने शाइन को गिरफ्तार कर लिया। केरल पुलिस ने शाइन के खिलाफ ड्रग केस में NDPS के तहत मामला दर्ज किया है।
बयान
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि चिकित्सा जांच और आगे की कार्रवाई जल्द ही की जाएगी।
पुलिस द्वारा जारी औपचारिक नोटिस के जवाब में शाइन आज यानी शनिवार को पूछताछ के लिए कोच्चि सिटी पुलिस के समक्ष पेश हुए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार की रात को शाइन को जब पता चला कि पुलिस की टीम होटल में आई है तो वह तीसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे की खिड़की से दूसरी मंजिल पर कूद गए थे।
छापेमारी
होटल में छापेमारी की खबर मिलते ही फरार हो गए थे अभिनेता
कोच्चि में पुलिस ने एक होटल में ड्रग्स को लेकर छापेमारी की। बताया जाता है कि उस होटल में शाइन टॉम चाको भी थे और वह तीसरी मंजिल से फरार हो गए।
पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी लगा है, जिसमें एक्टर को भागते हुए देखा गया था।
बताया जाता है कि जैसे ही पुलिस की टीम वहां पहुंची शाइन और उनके दो साथी होटल की तीसरी मंजिल के कमरे से भाग गए।
अन्य मामला
पहले भी हो चुकी ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी
शाइन काे साल 2015 में भी ड्रग्स से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस साल की शुरुआत में उन्हें रिहा कर दिया गया।
हालांकि, शाइन की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं।
मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री विंसी अलोशियस ने पिछले दिनों उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए ड्रग्स के नशे में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने इसकी शिकायत फिल्म चैंबर में दर्ज की है।
विंसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करके भी अपनी आपबीती सुनाई है।
लोकप्रियता
साउथ में लोकप्रिय हैं शाइन
शाइन मलयालम सिनेमा के मशहूर अभिनेता हैं, जो सहायक निर्देशक के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
ये मुख्य रूप से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं। वो थलापति विजय की 'बीस्ट' और नानी की तमिल फिल्म 'दसरा' में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं।
शाइन को साल 2019 में आई फिल्म 'इश्क' में उनके खलनायक की भूमिका के SIIMA पुरस्कार भी मिला।
'दसरा' में भी उन्होंने अपनी खलनायकी के लिए पुरस्कार जीता था।