दिग्गज मलयालम अभिनेता मेघनाथन का निधन, इन फिल्मों से जीता सबका दिल
दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता मेघनाथन का निधन हो गया है। उन्होंने 60 साल की उम्र में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सांस की बीमारी के चलते कुछ दिन पहले मेघनाथन को कोझिकोड के बेबी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चला। हालांकि, वह जिंदगी से जंग हार गए और अब वह हमारे बीच नहीं रहे।
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं मेघनाथन
मेघनाथन मलयालम सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता बालन के नायर के बेटे थे। उन्होंने अपनी खलनायक भूमिकाओं के जरिए दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। मेघनाथन ने लगभग 50 फिल्मों और कई धारावाहिकों में अभिनय किया था। उन्होंने साल 1983 में आई फिल्म 'अस्त्रम' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। मेघनाथन ने 'चेकोल', 'मलप्पुरम हाजी महानया जोजी', 'प्राइकरा पापन', 'उदयनपालकन', 'ईआ पुझु कांडम', 'उल्लासपुंकट', 'कुदामातम', 'वसंती' और 'लक्ष्मी जैसी कई बड़ी फिल्मों में अभिनय किया है।
आखिरी बार इस फिल्म में दिखे थे अभिनेता
फिल्मों के अलावा मेघनाथन ने कई टीवी शो में भी काम किया है। उन्होंने 'स्त्रीत्वम्', 'कथैयारियाथे', 'स्नेहांजलि', 'चित्त', 'चंद्रेत्तनम शोबेदुथियुम', 'परायण बाकि वेचतु' और 'धनुमासप्पेन्नु' जैसे धारावाहिकों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी। मेघनाथन ने कई तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया था। वह आखिरी बार फिल्म 'कूमन' (2022) में नजर आए थे। बता दें कि मेघनाथन का अंतिम संस्कार उनके शोरनूर स्थित घर पर किया जाएगा। उनके परिवार में अब उनकी पत्नी सुष्मिता और बेटी पार्वती हैं।