Page Loader
मलयालम अभिनेता मामूकोया का निधन, 77 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस 
मलयालम अभिनेता मामूकोया का निधन

मलयालम अभिनेता मामूकोया का निधन, 77 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस 

Apr 26, 2023
04:00 pm

क्या है खबर?

मशहूर मलयालम अभिनेता मामूकोया नहीं रहे। उनका बुधवार को कोझिकोड के एक अस्पताल में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता सोमवार रात मलप्पुरम जिले में एक फुटबॉल टूर्नामेंट से जुड़े समारोह में हिस्सा लेने के दौरान बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान बुधवार को उनका निधन हो गया। 77 वर्षीय मामूकोया की निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।

मामूकोया

आखिरी बार इस फिल्म में नजर आए थे मामूकोया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल में इलाज के दौरना मामूकोया की हालत स्थिर थी, लेकिन कथित तौर पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। मामूकोया ने वर्ष 1979 में थिएटर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। मामूकोया ने हास्य अभिनेता के रूप में अपनी अच्छी पहचान बनाई। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 450 से अधिक मलयालम फिल्मों में अभिनय किया। वह आखिरी बार 2022 में आई अभिनेता विक्रम की फिल्म 'कोबरा' में भी नजर आए थे।