मलयालम अभिनेता कुंद्रा जॉनी का निधन, इन धारावाहिकों और फिल्मों से मिली थी लोकप्रियता
दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, मलयालम इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता कुंद्रा जॉनी का मंगलवार (17 अक्टूबर) को केरल के कोल्ल के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 71 साल के थे। कुंद्रा की मौत का कारण हृदय गति का रुकना बताया जा रहा है। इस खबर की पुष्टि केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने की है। आइए एक नजर कुंद्रा के फिल्मी सफर पर डालते हैं।
फिल्म 'निथ्या वसंतम' से शुरू किया था करियर
कुंद्रा ने मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया था। इसके अलावा कई धारावाहिकों का भी हिस्सा रहे। उन्हें ज्यादातर फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं निभाई थी। कुंद्रा ने साल 1979 में आई फिल्म 'निथ्या वसंतम' के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए, जिसमें 'अग्निपर्वथम', 'रजनीगंधी', 'कज़ुकन', 'करिम्पना', 'विधिचथुम कोथिचथुम', 'हिमम', 'वीन्दुम चालिक्कुन्ना', 'चक्रम', 'वेल्लारिक्का पत्तनम' शामिल हैं।
500 से अधिक फिल्मों में किया था काम
कुंद्रा ने 2007 में आई तमिल फिल्म 'किरीदाम' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी। इसके अलावा उन्होने तेलुगु फिल्म 'उपद्रवी नासिंचल' और कन्नड़ फिल्म 'मोदाधा मारेयल्ली' में भी अभिनय किया था। कुंद्रा 'कधायिले राजकुमारी' और 'निलावुम नक्षत्रांगलम' जैसे टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म 'मेप्पाडियन' में अभिनय किया था। कुंद्रा ने अपने 4 दशक से अधिक लंबे करियर के दौरान 500 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था।