
मलाइका अरोड़ा बिना फिल्में किए कमाती हैं करोड़ों रुपये, जानिए उनकी कुल संपत्ति
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा बेशक पिछले लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं।
मलाइका अपनी फिटनेस और दिलकश अदाओं के लिए जानी जाती हैं।
मौजूदा वक्त में वह कई डांस रियलिटी शोज के जज की कुर्सी संभाल रही हैं।
23 अक्टूबर को मलाइका अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए इस मौके पर उनकी संपत्ति पर एक नजर डालते हैं।
संपत्ति
कहां से होती है मलाइका की कमाई?
ABP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मलाइका की कुल संपत्ति लगभग 80 करोड़ रुपये है।
उनकी कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन, सोशल मीडिया और मॉडलिंग है, जिसके लिए वह 5 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।
मलाइका एक महीने में 60 लाख रुपये से अधिक कमा लेती हैं, जबकि अभिनेत्री की सालाना आय 8 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है।
किसी फिल्म में आइटम सॉन्ग में डांस करने के लिए मलाइका 1.5 करोड़ रुपये लेती हैं।
कार कलेक्शन
आलीशान घर में रहती हैं मलाइका
मलाइका मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक बांद्रा में रहती हैं। उनके आलीशान घर की कीमत करोड़ों रुपये है।
इसके अलावा मलाइका रेंज रोवर वोग (1.7 करोड़ रुपये), BMW 7 सीरीज (1.3 करोड़ रुपये), वोल्वो XC90 (90 लाख रुपये) और ऑडी Q7 (69 लाख रुपये) जैसी लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं।
मलाइका अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। वह पिछले कुछ सालों से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।