
बेटे संग बोल्ड ड्रेस पहन आउटिंग पर गईं मलाइका अरोड़ा, यूजर्स ने कपड़ों को बताया 'अशोभनीय'
क्या है खबर?
मलाइका अरोड़ा लंबे समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं। मलाइका जहां जाती हैं महफिल लूट लेती हैं।
वह चाहे अपनी गर्ल गैंग के साथ बाहर जाएं, अर्जुन कपूर के साथ आउटिंग में जाएं या छुट्टियां मनाने बाहर जाएं, पापराजी उन्हें क्ल्कि करने से अपने आपको रोक नहीं पाते।
लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि मलाइका तारीफ के बजाय ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं।
हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही हुआ।
मलाइका-अरहान
बेटे के साथ ऑउटिंग करती स्पॉट हुईं मलाइका
दरअसल, हाल ही में मलाइका अपने बेटे अरहान खान के साथ पाली विलेज कैफे में स्पॉट हुईं।
मलाइका ने इस दौरान सफेद रंग की ऑउटफिट पहन रखी थी। इसके साथ ही उन्होंने बालों का टाइट बन रखा था। अपने स्टाइल को कॉम्पलीमेंट देने के लिए उन्होंने Gucci का बैग ले रखा था।
मलाइका की बेटे के साथ ऑउटिंग की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
कमेंट्स
बेटे के सामने पहनने चाहिए शोभनीय कपड़ें- यूजर्स
जहां कुछ लोगों को मलाइका का ये स्टाइल भा गया तो वहीं कई लोगों ने इसे नापसंद किया।
सोशल मीडिया पर लोगों ने मलाइका की इस ड्रेस को 'अनुचित' बता दिया।
वहीं, कई लोगों ने लिखा कि बेटे के सामने मलाइका को इस तरह की ड्रेस पहनना 'शोभा' नहीं देता।
एक यूजर ने लिखा, 'शर्म नहीं आती बच्चों के साथ ऐसे ड्रेस पहनते हुए।'
वहीं, एक ने लिखा, 'कम से कम मलाइका को बेेटे के सामने शोभनीय कपड़े पहनने चाहिए।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
इन कपड़ों को लेकर मलाइका हुईं ट्रोल
पर्सनल लाइफ
मलाइका अर्जुन को कर रही हैं डेट
इतना ही नहीं, मलाइका की इस तस्वीर में यूजर्स ने अर्जुन कपूर को भी घसीट लिया।
यूजर्स ने अरहान और अर्जुन की समानता पर भी सवाल उठाए।
मालूम हो कि 45 वर्षीया मलाइका, इस समय अर्जुन को डेट कर रही हैं।
कई रिपोर्ट्स में दावा कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले हैं।
मलाइका और अर्जुन अक्सर एक साथ आउटिंग करते स्पॉट होते रहते हैं।
पुराना बयान
मेरे बेटा जानता है कि उसकी मां कैसी है- मलाइका
वहीं, अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू में मलाइका ने अपने बेटे अरहान के बारे में बात करते हुए कहा था, "वह उन लोगों में से नहीं है जो अजीब महसूस करे। सामान्य रूप से होने वाले मु्द्दे हो सकते हैं लेकिन वह जो मैं हूं मुझे रहने देता है।"
आगे मलाइका ने कहा था, "वह जानता है उसकी मां कैसी है और उसे इस पर फक्र है। उसने मुझसे कभी नहीं कहा 'क्यों' या 'ये क्या है'।"
बयान
मेरे बेटे ने कभी मुझे कुछ नहीं कहा- मलाइका
इस इंटरव्यू में मलाइका ने कहा था, "मुझे लगता है कि बच्चे बहुत वोकल हैं ऐसे में वह बोल सकता है अगर उसे कुछ बुरा लगता है या उसके दिमाग में ऐसा कुछ है। लेकिन उसने कभी कुछ नहीं कहा।"
पुराना मामला
कुछ दिन पहले भी मलाइका ट्रोलिंग का हुईं थीं शिकार
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब मलाइका को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है।
कभी उनके कपड़ों को लेकर, कभी उनके स्टाइल को लेकर तो कभी उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है।
कुछ दिन पहले योग करते हुए मलाइका ने एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर पर यूजर्स ने बहुत ही घटिया कमेंट किए थे। बॉडी शेमिंग से लेकर कई भद्दे कमेंट इस पर किए गए थे।
इंस्टाग्राम पोस्ट
योगासन करतीं मलाइका
लेखिका के विचार
किसी की तस्वीर में भद्दे कमेंट करना बेहद अशोभनीय
हालांकि, सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग अपनी राय रख सकते हैं। लेकिन किसी की तस्वीर पर भद्दे कमेंट्स करना किसी के कपड़ों से ज्यादा 'अशोभनीय' है।
अगर मलाइका अपने बेटे के साथ बोल्ड ड्रेस पहन कर बाहर गईं भी तो वह उनकी पर्सनल च्वाइस है, यह उनका स्टाइल भी है।
वहीं, कमेंट्स के अलावा लोगों को एक बदलाव के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और अपनी मानसिकता को थोड़ा बड़ा कर लेना चाहिए।