Page Loader
मलाइका अरोड़ा का अपनी मैनेजर पर फूटा गुस्सा, खुद कार स्टंट करने की दी सलाह
अपने रिएलिटी शो के लिए मलाइका ने किया स्टंट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@malaikaaroraofficial)

मलाइका अरोड़ा का अपनी मैनेजर पर फूटा गुस्सा, खुद कार स्टंट करने की दी सलाह

Dec 07, 2022
06:03 pm

क्या है खबर?

मलाइका अरोड़ा इन दिनों डिज्नी+ हॉटस्टार पर अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर चर्चा में हैं। शो के हालिया एपिसोड में मलाइका को गाड़ी चलानी थी। वह ड्राइविंग सीट पर थीं तभी उन्हें बताया गया कि उन्हें सिर्फ ड्राइव नहीं करना है बल्कि कांच की एक दीवार को तोड़ते हुए स्टंट करना है। यह सुनते ही मलाइका गुस्से से भर गईं। उन्होंने स्टंट समझा रहीं अपनी मैनेजर को ही इसे करने की सलाह दे डाली।

डर

कार दुर्घटना के बाद गाड़ी चलाने से डरती हैं मलाइका

इसके बाद उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने हस्तक्षेप किया और उन्हें स्टंट करने के लिए प्रेरित किया। अमृता के समझाने के बाद वह मान गईं और सफलतापूर्वक स्टंट किया। बता दें कुछ महीने पहले मलाइका एक कार एक्सिडेंट में बाल-बाल बची थीं। इसके बाद करीब 6 महीने से उन्होंने ड्राइविंग सीट पर बैठने की हिम्मत नहीं की थी। अब अपने शो के लिए आखिरकार उन्होंने अपने डर पर काबू पा लिया।