'आदिपुरुष' के प्री रिलीज कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़, 50 लाख रुपये के पटाखे आए- रिपोर्ट
क्या है खबर?
'आदिपुरुष' इस साल की सबसे चर्चित फिल्म है। फिल्म 16 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म करीब 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। ऐसे में निर्माता फिल्म के लिए दर्शकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
मंगलवार को अभिनेता प्रभास ने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए। इसके बाद यहां फिल्म के भव्य प्री रिलीज इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में निर्माताओं ने पानी की तरह पैसा बहाया है।
खबर
भगवा हुआ कार्यक्रम स्थल
मंगलवार को तिरुपति में भव्य कार्यक्रम में 'आदिपुरुष' का नया ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो छाए हुए हैं।
इन वीडियो में बड़ी संख्या में प्रभास के प्रशंसक भगवा झंडों के साथ 'जय श्री राम' के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।
प्रशंसकों का कहना है कि सिर्फ प्रभास ही वह स्टार हैं, जिनमें इतनी भीड़ इकट्ठा करने की क्षमता है।
ट्रेलर के लॉन्च से पहले फिल्म की स्टारकास्ट तिरुपति पहुंच चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
प्रशंसकों का हुजूम
The Most Celebrated Hero 🥵
— Prabhas Fans USA🇺🇸 (@VinayDHFprabhas) June 6, 2023
Crowd Puller😍
One and only #Prabhas 😎#AdipurushPreReleaseEvent #Adipurush #AdipurushActionTrailer
pic.twitter.com/ldaKYEWKB7
रकम
कार्यक्रम में आए 50 लाख के पटाखे
यह कार्यक्रम तिरुपति वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के मैदान में हो रहा है।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, इस कार्यक्रम के लिए निर्माताओं ने करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कार्यक्रम में सिर्फ पटाखों पर 50 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
हालांकि, इन दावों पर फिल्म की टीम की ओर से कोई बयान नहीं आया है। अब दर्शकों को फिल्म के नए ट्रेलर का इंतजार है।
फिल्म
'रामायण' पर आधारित है फिल्म
ओम राउत की यह फिल्म रामायण पर आधारित है, जिसमें प्रभास भगवान राम के रूप में दिखाई देंगे। कृति सैनन फिल्म में सीता की भूमिका में दिखाई देंगी।
फिल्म में अभिनेता सनी सिंह लक्ष्मण और सैफ अली खान रावण की भूमिका निभा रहे हैं।
पहले यह फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म का टीजर जारी होते ही इस पर बवाल खड़ा हो गया।
फिल्म में किरदारों के परिधान को लेकर आपत्ति जताई गई थी।
हनुमान
निर्माताओं ने की अनोखी घोषणा
'आदिपुरुष' के निर्माताओं ने फिल्म की स्क्रीनिंग से जुड़ी एक दिलचस्प घोषणा की है। फिल्म की हर स्क्रीनिंग में एक सीट सांकेतिक रूप से भगवान हनुमान के लिए आरक्षित की जाएगी।
जब भी भगवान राम का जिक्र होता है, हनुमान का भी जिक्र होता है। रामभक्त हनुमान में लोगों की गहरी आस्था है। लोगों की इसी भावना का सम्मान करते हुए निर्माताओं ने यह फैसला लिया है।
फिल्म में अभिनेता देवदत्त नाग हनुमान का किरदार निभा रहे हैं।