
'सिर्फ एक बंदा काफी है' में क्यों नहीं हुआ आसाराम बापू के नाम का इस्तेमाल?
क्या है खबर?
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है।
इसमें अभिनेता वकील पूनम चंद सोलंकी के किरदार में नजर आए हैं, जिन्होंने आसाराम बापू के खिलाफ रेप केस लड़कर उसे जेल पहुंचाया था।
फिल्म में अभिनेता के उम्दा प्रदर्शन की तारीफ हो रही है तो रिलीज से पहले यह विवादों में घिर गई थी।
अब मेकर्स ने लीगल नोटिस और फिल्म में आसाराम के नाम का इस्तेमाल न करने पर प्रतिक्रिया दी है।
विस्तार
मेकर्स पर लगा आसाराम की छवि खराब करने का आरोप
सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस कोर्ट रूम ड्रामा ने 23 मई को ZEE5 पर दस्तक दी है।
फिल्म में आसाराम का नाम नहीं लिया गया है और आरोपी की पहचान केवल बाबा के रूप में की गई है।
हालांकि, टीजर जारी होने के बाद आसाराम के धर्मार्थ ट्रस्ट ने मेकर्स पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था।
उनका कहना था कि फिल्म आसाराम के भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है।
बयान
सोलंकी के अलावा नहीं था किसी के नाम का अधिकार- वर्मा
फिल्म में सोलंकी के नाम के अलावा सभी के नाम बदले गए हैं। DNA संग बातचीत के दौरान क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुपर्ण एस वर्मा ने इसकी वजह बताई है।
उन्होंने कहा, "कानूनी तौर पर हम ऐसी जगह पर हैं, जहां हम सिर्फ इतना ही कर सकते हैं इसलिए हम कहते हैं कि यह कहानी प्रेरित है। हमारे पास सोलंकी के नाम का इस्तेमाल करने का अधिकार था इसलिए हमने उसका इस्तेमाल किया। बाकी किसी के नाम पर हमारा अधिकार नहीं है।"
बयान
किसी का अपमान करने के लिए नहीं बनाई फिल्म- वर्मा
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए क्रिएटिव प्रोड्यूसर वर्मा ने बताया कि फिल्म से उनका उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं है। इसे सोलंकी से अधिकार लेने के बाद ही बनाया गया है।
उन्होंने कहा, "भले ही इस मामले के बारे में सब जानते हैं, लेकिन कोई भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर कर सकता है और हम यहां लोगों का मनोरंजन करने के लिए हैं, किसी का अपमान करने के लिए नहीं हैं।"
बयान
बिना फिल्म देखे मामला दर्ज करना सही नहीं- भानुशाली
फिल्म के निर्माता विनोद भानुशाली ने कहा, "लोगों को लगता है कि हमने कुछ गलत किया है इसलिए वे फिल्म देखे बिना कानूनी मामला दर्ज करा देते हैं। यही कारण है कि हम आजकल कानूनी विभाग रखते हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं एक बिजनेसमैन हूं और मैं ऐसी कोई फिल्म नहीं बनाऊंगा, जिससे मुझे नुकसान हो। फिल्म बनाते समय हम इस बारे में नहीं सोचते कि अगर कोई इसे रोकने की कोशिश करता है तो मुझे पैसे खर्च करने पड़ेंगे।"
कास्ट
ये सितारे हैं फिल्म में शामिल
'सिर्फ एक बंदा काफी है' का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है।
इस फिल्म में बाजपेयी के अलावा आद्रीजा, सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ, विपिन शर्मा, जय हिंद कुमार और दुर्गा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
इसके बाद बाजपेयी अब जल्द ही 'डिस्पैच', 'जोरम' और वेब सीरीज 'फैमिली मैन' के तीसरे सीजन में दिखाई देने वाले हैं।
बता दें कि 2013 में नाबालिग से रेप के आरोप में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा मिली थी।