'एनिमल' की सफलता के लिए निर्माता इस दिन करेंगे पार्टी का आयोजन, शामिल होंगे तमाम सितारे
क्या है खबर?
रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म 'एनिमल' को 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
इस फिल्म को शुरुआत से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और रिलीज के पांचवें सप्ताह में भी फिल्म का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
ताजा खबर यह है कि 'एनिमल' की ब्लॉकबस्टर सफलता के लिए निर्माता एक पार्टी की मेजबानी करने वाले है, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे शिरकत करेंगे।
रिपोर्ट
6 जनवरी को होगा पार्टी का आयोजन
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता 6 जनवरी को शाम मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 'एनिमल' की सफलता का आयोजन करने के लिए तैयार हैं।
इस जश्न के कार्यक्रम में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट शामिल होगी।
इसमें शानदार कलाकार और क्रू भी शामिल होंगे, जिन्होंने इस फिल्म को सुपरहिट बनाया है।
'एनिमल' अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 540.84 करोड़ रुपये बटोर चुकी है, वहीं दुनियाभर में फिल्म की कमाई 900 करोड़ रुपये की ओर है।
एनिमल
'एनिमल' का आएगा सीक्वल
'एनिमल' का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है।
फिल्म में तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में हैं और दोनों की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।
निर्माताओं ने 'एनिमल' के अंत में फिल्म की दूसरी किस्त का ऐलान कर किया है, जिसका नाम 'एनिमल पार्क' है और इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां 'एनिमल' का अंत हुआ है।
इस सीक्वल की शूटिंग अगले साल शुरू करने की तैयारी है।