शहीद संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फिल्म 'मेजर' का टीजर सलमान खान ने किया लॉन्च
क्या है खबर?
देशभक्ति या भारतीय सैनिकों के जज्बे पर आधारित फिल्मों को बॉलीवुड में काफी पसंद किया जाता है। इस तरह की फिल्मों से दर्शक अपना भावनात्मक जुड़ाव स्थापित करते हैं।
ऐसी ही एक फिल्म है 'मेजर', जो शहीद संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है। सोमवार को इस फिल्म का टीजर जारी हो गया है।
दिलचस्प है कि दिग्गज अभिनेता सलमान खान ने इस फिल्म का टीजर लॉन्च किया है। सलमान ने फिल्म के टीजर को शेयर भी किया है।
बयान
टीजर को लॉन्च करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं- सलमान
शहीद संदीप मुंबई के 26/11 आतंकी हमले में शहीद हो गए थे।
इस फिल्म का टीजर जारी करते हुए सलमान ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'इसे कहते हैं धमाकेदार टीजर। टीजर को लॉन्च करते हुए काफी खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मेजर संदीप को सैल्यूट करता हूं।'
फिल्म में अदिवी शेष, प्रकाश राज, शोभिता, सई मांजरेकर और रेवती मुख्य भूमिका नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन शशि किरण सिक्का द्वारा किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सलमान का ट्विटर पोस्ट
Isse kehte hain dhamakedaar teaser! Really happy and proud to launch this. Congratulations to the team.. and salute to Major Sandeep Unnikrishnan.#MajorTeaserhttps://t.co/oWPL628l7q@AdiviSesh @sobhitaD @saieemmanjrekar @sonypicsfilmsin @sonypicsindia @GMBents
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 12, 2021
टीजर
टीजर में अदिवी का दिखा दमदार लुक
फिल्म का जारी हुआ टीजर काफी रोचक है और इसमें संदीप के बचपन से लेकर मेजर बनने तक के लम्हों को दिखाया गया है। अदिवी को मेजर संदीप की भूमिका में देखा गया है।
वह कहते हैं, "देशभक्ति करना देश के हर नागरिक का काम है, लेकिन उन देशभक्तों की सेवा करना हम जवानों का काम है। टीजर में अदिवी का दमदार अवतार देखने को मिला है। बेहतर डायलॉग डिलीवरी और संवाद फिल्म के दर्शकों को आकर्षित करेगी।"
जानकारी
हिन्दी, मलयालम और तेलुगु में रिलीज होगी फिल्म
टीजर की शुरुआत में कहा जाता है कि एक सैनिक का मतलब क्या होता है और कोई सैनिक क्यों बनता है। इससे स्पष्ट है कि यह फिल्म देशभक्ति के जज्बे से परिपूर्ण होगी।
इस फिल्म में मेजर संदीप की अनसुनी प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी। यह एक बहुभाषी फिल्म होगी जिसे हिन्दी, मलयालम और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा।
टीजर को लॉन्च करने के दौरान अदिवी ने अपनी इस फिल्म की यात्रा को लेकर अपना अनुभव साझा किया है।
जानकारी
ऐसे हुई थी मेजर संदीप की शहादत
मेजर संदीप एक NSG कमांडो थे, जो 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उन्होंने ताज होटल में बंधक बनाए गए लोगों को बचाने के लिए अपनी शहादत दे दी थी। फिल्म में उनकी निजी जिंदगी को भी फिल्माया जाएगा।
बयान
संदीप के पैरेंट्स का भरोसा कभी नहीं टूटने दूंगा- अदिवी
अदिवी ने कहा कि मेजर संदीप के माता-पिता इस फिल्म के लिए मेरे पहले और आखिरी दर्शक हैं।
उन्होंने कहा, "उनके पैरेंट्स ने मुझ पर भरोसा दिखाया है, जिसे मैं कभी नहीं टूटने दूंगा। मैं उनका धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे मेजर संदीप पर फिल्म बनाने की इजाजत दी है।"
उन्होंने कहा कि वह यह झूठ नहीं कहेंगे कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और वह यह भी झूठ नहीं बोलेंगे कि यह फिल्म काफी शानदार होने वाली है।