'मैदान' से 'बड़े मियां छोटे मियां' तक, इस हफ्ते OTT पर इन फिल्मों का उठाएं लुत्फ
क्या है खबर?
अगर आप घर पर बैठकर फिल्में या वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो जून का पहला हफ्ता आपके लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते आप OTT पर कई नई फिल्मों और सीरीज के जरिए घर बैठे-बैठे अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
एक तरफ फिल्म 'ब्लैकआउट' आपके बीच आ रही है तो दूसरी तरफ 'मैदान' भी OTT पर धमाका करने को तैयार है।
आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-सी फिल्में और सीरीज आपका मनोरंजन करने वाली हैं।
#1
'मैदान'
'मैदान' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो फुटबॉल के खेल पर बनी है। फिल्म में अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई है।
अजय फिल्म में महान कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाते नजर आए हैं। यह फिल्म 5 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया, लेकिन अजय ने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया।
#2
'बड़े मियां छोटे मियां'
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरुआत में तो फिल्म को बढ़िया प्यार मिला, लेकिन बाद में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई।
भले ही इस फिल्म को सिनेमाघरों में लोगों का प्यार न मिला हो, लेकिन अब 'बड़े मियां छोटे मियां' OTT पर आ गई है। यह 6 जून काे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।
#3
'ब्लैकआउट'
पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'ब्लैकआउट' भी खूब चर्चा में है, जिसमें विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं।
सुनील ग्रोवर, मौनी रॉय और अनंत जोशी भी इसका हिस्सा हैं। विक्रांत फिल्म में एक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका निभा रहे हैं और फिल्म की कहानी भी उन्हीं के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
'ब्लैकआउट' 7 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है। देवांग शशिन भावसार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
वेब सीरीज
'गुल्लक' और 'द लीजेंड ऑफ हनुमान'
'गुल्लक' और 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' जैसी लोकप्रिय सीरीज भी इस हफ्ते धमाल मचाएंगी।
'गुल्लक' उत्तर भारत के एक छोटे से शहर में रहने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी है और इसमें मध्यम वर्ग के संघर्षों को बखूबी दर्शाया गया है। इसका चौथा सीजन 7 जून को सोनी लिव पर रिलीज हो रहा है।
'द लीजेंड ऑफ हनुमान' भगवान हनुमान की कहानियों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसका चौथा सीजन डिज्नी+ हॉटस्टार पर 5 जून को रिलीज हो गया है।
जानकारी
'मुंज्या'
मोना सिंह इन दिनो निर्माता दिनेश विजान की फिल्म 'मुंज्या' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें शरवरी वाघ भी हैं। 'स्त्री' की तरह 'मुंज्या' में भी हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का लगाया गया है। यह फिल्म 7 जून को सिनेमाघरों में आ रही है।