Page Loader
'मैदान': अब महज 150 रुपये में देखिए अजय देवगन की फिल्म, जानिए कब तक है ऑफर 
अब महज 150 रुपये में देखिए 'मैदान' (तस्वीर: एक्स/@ajaydevgn)

'मैदान': अब महज 150 रुपये में देखिए अजय देवगन की फिल्म, जानिए कब तक है ऑफर 

Apr 15, 2024
02:32 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन और प्रियामणि की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' को ईद के खास मौके पर यानी 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' से भिड़ंत के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब इस बीच निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, रिलीज के पांचवें दिन निर्माताओं ने इस फिल्म के टिकट के दाम घटा दिए हैं।

मैदान 

आज और कल के लिए है यह ऑफर

अजय और प्रियामणि की फिल्म 'मैदान' को अब आप महज 150 रुपये में देख सकते हैं। यह ऑफर केवल आज और कल (सोमवार और मंगलवार) के लिए सीमित है। ज़ी स्टूडियो ने इस खबर की जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'खेल शुरू। यह और भी दिलचस्प हो गया है। हमारे 'मैदान' ऑफर के साथ बड़ा स्कोर करें, जो आज और कल उपलब्ध है।' सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मैदान' ने अब तक 21.85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

ट्विटर पोस्ट

निर्माताओं ने साझा की जानकारी