'मैदान': अजय देवगन को लेकर संदेह में थे निर्देशक, बोले- मन में थी 'सिंघम' वाली छवि
अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'शैतान' को लेकर चर्चा में हैं तो अब वह अपनी बायोपिक फिल्म 'मैदान' के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देंगे। फिल्म पिछले काफी समय से अटकी हुई थी तो अब यह जल्द रिलीज होगी, जिसमें अजय भारतीय फुटबॉल टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाएंगे। अब निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने खुलासा किया कि उनके मन में अजय की फिल्म 'सिंघम' वाली छवि थी, जिसके चलते उन्हें अभिनेता को लेकर संदेह था।
अजय ने सेट पर आते ही तोड़ी निर्देशक की छवि
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान अमित ने कहा, "मैंने पहले कभी अजय के साथ काम नहीं किया था इसलिए मेरे मन में संदेह था। आपके मन में अभिनेता की छवि होती है और मेरे मन में उनकी छवि सिंघम वाली थी, लेकिन उन्होंने उसे तोड़ दिया।" निर्देशक कहते हैं कि अजय सेट के बाहर अपना स्टारडम बरकरार रखते थे, लेकिन अंदर आते ही वह सैयद होते थे। फिल्म में उनका अभिनय शानदार है, जिसका अहसास दर्शकों को भी होगा।
ऐसी थी अभिनेता के साथ पहली मुलाकात
इस दौरान निर्देशक अमित ने अजय के साथ पहली मुलाकात का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अजय ने उनसे पूछा था कि आपके लिए सैयद कौन है? फिर जैसे ही उन्हें किरदार के बारे में बताया जाने लगा तो उनमें कुछ बदलाव आया। निर्देशक बोले, "जब हम सैयद के बारे में बता रहे थे तो अजय पहले अपने स्वैग में खड़े थे, लेकिन आखिर तक वह सैयद की तरह खड़े नजर आए। तब वह सिंघम नहीं, सिर्फ सैयद थे।"
अपने किरदार को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट थे अजय
अमित आगे कहते हैं, "मैंने अजय से कहा कि वह एक कोच बने हैं इसलिए ढीली पैंट पहनेंगे। ऐसे में एक अभिनेता आमतौर पर यह सोचता है कि वह पर्दे पर कैसा दिखेगा, लेकिन अजय पूरी तरह इससे सहमत थे।" निर्देशक कहते हैं, "एक बार मैंने उनसे कहा कि उनके बहुत सारे संवाद हैं और मैं उन्हें काट दूंगा क्योंकि सैयद कम बोलेंगे। इस पर उनका कहना था कि हमारे विचार एक ही हैं, जो करना है कर लीजिए।"
10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म सैयद की जिंदगी पर आधारित है, जो 1952 और 1962 के बीच भारतीय फुटबॉल टीम के कोच थे। इस दौर को फुटबॉल के लिए भारत का स्वर्ण युग कहा जाता है। फिल्म में प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली अभिनेता रूद्रनील घोष अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। पहले कोरोना वायरस के चलते फिल्म में देरी हुई तो बाद में भी कई बार इसकी रिलीज टली थी। अब आखिरकार यह 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।
'बड़े मियां छोटे मियां' से होगी टक्कर
मैदान 10 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है, जिस दिन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस अजय की टक्कर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म के बीच भिड़ंत होगी।