फवाद खान से लेकर माहिरा तक, ये पाकिस्तानी सितारे बॉलीवुड में आजमा चुके हैं अपनी किस्मत
क्या है खबर?
बॉलीवुड में माहिरा खान से लेकर फवाद खान जैसे पाकिस्तानी सितारे अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।
हालांकि दोनों देशों के बीच बिगड़े रिश्तों की वजह से अब ये कलाकार भारतीय मनोरंजन जगत में काम नहीं कर रहे हैं।
इसके बाद भी इसमें कोई दोराय नहीं है कि ये पाकिस्तानी सितारे हिंदी सिनेमा जगत में छाए रहते हैं।
हम आपको उन पाकिस्तानी कलाकारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में काम किया और दौलत के साथ शोहरत भी कमाई।
#1
फवाद खान
अभिनेता फवाद खान अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में रहते हैं। फवाद ने साल 2014 में फिल्म 'खूबसूरत' से भारतीय सिनेमा में कदम रखा था।
इसके बाद फवाद 'कपूर एंड सन्स' और 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आए।
रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' उस समय रिलीज हुई थी, जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद खराब हो चुके थे। इसके बाद फवाद हिंदी फिल्मों में नजर नहीं आए।
#2
अली जफर
फिल्म 'तेरे बिन लादेन' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले पाकिस्तानी अभिनेता और सिंगर अली जफर का भारतीय सिनेमा में सफर बाकी पाकिस्तानी सितारों के मुकाबले लंबा रहा है।
वह 'डियर जिंदगी', 'किल दिल' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' सहित कम से कम आधा दर्जन बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
अली ने एक्टिंग के साथ कई बॉलीवुड गानों को भी अपनी आवाज दी है।
बता दें अली ने हाल ही में शहनाज संग काम करने की इच्छा जताई थी।
#3
सजल अली
पाकिस्तान की एक और लोकप्रिय अभिनेत्री सजल अली ने भी साल 2017 में बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।
उन्हें पहली बार दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' में देखा गया था, जिसमें सजल अली ने श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाया था।
इस फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में नजर आए। बता दें कि ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर श्रीदेवी की 300वीं और आखिरी फिल्म थी।
#4
सबा कमर
सबा कमर भारत में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्रियों में से एक हैं।
उन्होंने साल 2017 में दिवंगत अभिनेता इरफान खान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' से बॉलीवुड में कदम रखा था।
इसके बाद सबा को एक बार फिर से इरफान के साथ इसी फिल्म के सीक्वल 'अंग्रेजी मीडियम' में भी देखा जाने वाला था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ने के कारण उन्हें फिल्म से हटा दिया गया था।
#5
माहिरा खान
पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं।
उन्होंने साल 2017 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री ली थी।
बता दें कि माहिरा ने हाल ही में 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' में फवाद के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है।
फिल्म रिलीज के बाद से ही देश-विदेश में नाम कमा रही है। फिल्म में फवाद खान और माहिरा खान मुख्य भूमिका में हैं